केले के छिलके का इस्तेमाल

मच्‍छरों के काटने पर केले का छिलका बना बेहद लाभकारी, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

1182 0

हेल्थ डेस्क। गर्मियों का दौर आते ही मच्छरों का भी कहर शुरू हो जाता है। क्योंकि गर्मी के मौसम में  मच्छर अन्य मौसम की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सक्रिय होते हैं। जिससे कई प्रकार की बीमारियों के होने की भी संभावना बढ़ जाती है। कुछ लोगों को मच्छर और कीट के काटने की संभावना अधिक होती है।

जो त्वचा पर निशान, खुजली और लाल धब्बे बेहद परेशान करते हैं। जिसके कार ये लोग कैमिकल बेस्‍ट क्रीम का उपयोग करने लगते हैं, जबकि कई लोगों को इस प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है।

ऐसे में उनके लिए केले का छिलका बहुत ही बेस्ट उपायों में से है। आप मच्‍छरों के काटने पर केले के छिलके का उपयोग कर सकते हैं। आइए यहां हम आपको इसे इस्‍तेमाल करने के 3 तरीके बताते हैं।

1 तरीका- केले का छिलका और ग्लिसरीन

जैसा कि पहले बताया है कि केले का छिलका आपकी त्‍वचा के लिए कितना फायदेमंद है, लेकिन उसके साथ ग्लिसरीन में अद्भुत मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। इन दोनों को साथ में मिलाकर यह त्‍वचा पर अद्भुत काम करते हैं। ये न केवल बंप्‍स को कम करने, बल्कि त्‍वचा को तेजी से ठीक करने में मदद करते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले एक कटोरे में, केले के छिलके के रेशों को खुरचें और उन्हें एक छोटी कटोरी में इकट्ठा करें।

छिलकों को अच्छी तरह से मैश करें और ब्लेंडर की मदद से गाढ़ा पेस्‍ट बना लें।

मैश करने के लिए ग्लिसरीन की कुछ बूँदें जोड़ें और इसे फिर से अच्छी तरह मिलाएं।

होली 2020: तमाम गुणों से भरपूर है ये जायकेदार ठंडाई, पेट के लिए बना बेहतर चीज

अब इस पेस्ट को मच्छर के काटने और खुजली वाली जगह पर लगाएं।

इसे 25-30 मिनट या सूखने दें।

अब, इसे ठंडे पानी से धो लें।

इसके बाद एक नरम कपड़े या तौलिये से त्‍वचा को साफ कर लें।

अगर आपको रोज मच्‍छरों का काटना सताता है, तो आप इस पैक को रोजाना इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

2 तरीका- केले का छिलका, गुलाब जल और बर्फ

केले के छिलके के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, मच्‍छर के काटने के बाद होने वाली लाल गांठ को कम करने और खुजली को दूर करने में मदद करते हैं। दूसरी ओर, रोज़ वाटर में शानदार ऐसे गुण हैं, जो त्‍वचा को शांत करने में मददगार होते हैं। बर्फ आपके दर्द को कम करने में फायदेमंद है।

ऐसे करें इस्तेमाल

एक केले का छिलका लें, उसके रेशों को खुरच कर एक कटोरे में इकट्ठा करें।

छिलके के रेशों को मैश कर लें।

अब इस मिश्रण में गुलाब जल मिलाएं।

एक मोटा पेस्‍ट बना लें, आप इसे एक मास्‍क जैसा बनाने के लिए मिश्रण को ब्लेंड करें।

अब, इस पेस्ट को मच्छर द्वारा काटे गए क्षेत्रों पर लगाएं।

अब एक साफ सूती कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े रखें और उसे बाँध लें।

इसे आप उन क्षेत्रों पर लगाएं जहां आपने पेस्ट लगाया है।

ऐसा हर 15 मिनट में करें।

अब उस जगह को साफ कर लें।

3 तरीका- खीरे के साथ केले के छिलके का मास्क

केले का छिलका और ककड़ी मच्छर के काटने से राहत दिला सकते हैं। केले के छिलके के एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो खीरे के साथ मिलकर त्‍वचा को शांत करने में मदद करते हैं। यह मास्‍क आपकी त्‍वचा की खुजली, गांठ को कम करने में मदद करते है। केले के छिलके और खीरे के पैक को बनाने का तरीका यहां बताया गया है।

गोलगप्पे के खाने से होने वाले फ़ायदों के बारें में सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ऐसे करें इस्‍तेमाल

एक कटोरे में, केले के छिलके के रेशों को खुरचें और उन्हें एक छोटी कटोरी में इकट्ठा करें।

छिलकों को अच्छी तरह से मैश करें और ब्लेंडर में मिला लें।

अब आप पेस्ट में खीरे को डालें और इसे एक सॉफ्ट पेस्ट बनाने के लिए फिर से ब्लेंडर में मिलाएं।

इसके बाद आप इस पेस्‍ट को प्रभावित जगहों पर लगाएं और इसे 25-30 मिनट तर रखें, जब तक सूख न जाए।

इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें और त्वचा को एक साफ तौलिया का उपयोग साफ करदें, ध्‍यान रखें रगड़ें नहीं।

Related Post

साइरस मिस्त्री

साइरस मिस्त्री दोबारा नहीं संभालना चाहते हैं टाटा की कमान

Posted by - December 24, 2019 0
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी विधिक अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) का फैसला अपने पक्ष में आने के बाद भी अब साइरस मिस्त्री…
Corona in india

Corona Update in India: कोरोना के मामलों ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, 2 हजार से ज्यादा मौतें- 3.14 लाख नए केस दर्ज

Posted by - April 22, 2021 0
नई दिल्ली। देश भर में अब तक 13,23,30,644 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,…
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कटौती, आदित्य ठाकरे और अन्ना हजारे की बढ़ी

Posted by - December 25, 2019 0
मुंबई। पूर्व क्रिकेटर और पूर्व राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में महाराष्ट्र सरकार ने कटौती की है। बता दें…