बादशाह खान ने बेटे अबराम के साथ कुछ इस अंदाज़ में मनाया क्रिसमस

1279 0

मुंबई। क्रिसमस को लेकर जहाँ सभी काफी एक्साइटेड हैं वही बॉलीवुड में भी धूम है। इस साल बॉलीवुड के बादशाह खान के लिए क्रिसमस काफी खास है क्योंकि उनकी फिल्म जीरो ने वीकेंड पर काफी अच्छी कमाई कर ली है। इसके चलते शाहरुख़ की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वो लाइट्स के बीच अपने बेटे अबराम के साथ कैजुअल लुक में खड़े हैं और प्री-क्रिसमस बैश को एंजॉय कर रहे हैं।

साथ ही बता दें कि ये फोटो शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। फोटो के साथ गौरी ने कैप्शन के तौर पर ‘Merry Christmas’ लिखा है। शाहरुख की ये तस्वीर उनके बंगले मन्नत की है। फोटो में शाहरुख हाथ फैला कर अपने आइकॉनिक पोज में खड़े हैं। अबराम भी अपने पिता को फॉलो करता हुआ उनकी नकल कर रहा है।

 

सोशल मीडिया पर गौरी द्वारा शेयर की गई फोटो को शाहरुख ने कमेंट के साथ अपने अकांउट पर शेयर किया। कमेंट के तौर पर उन्होंने लिखा- सितारों के ख्वाब देखने वालों हमने चांद को पैदा किया है… आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। शाहरुख के लिए यह क्रिसमस इसलिए भी खास है क्योंकि 21 दिसंबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म जीरो अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने तीन दिन में करीब 59 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। गौरतलब है कि इससे पहले गोल्ड, दिल चाहता है और रईस जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके रितेश सिधवानी ने 22 दिसंबर को प्री-क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया था। उनकी इस पार्टी में रणवीर, सिद्धार्थ, अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शामिल हुए थे।

Related Post

असरानी और शगुफ्ता अली से बहुत कुछ सीखा बोली नेहा सल्होत्रा और सनम जीया

Posted by - July 19, 2019 0
अभिनेत्री नेहा सल्होत्रा और सनम जीया का कहना है कि उन्हें ‘शादी के पतासे” फिल्म के दोरान दिग्गज अभिनेता असरानी…
'Street Dancer 3D'

‘Street Dancer 3D’ है शानदार, डांस के जरिए दर्शकों को बोल्ड करेंगे वरुण-श्रद्धा

Posted by - January 23, 2020 0
नई दिल्ली। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ शुक्रवार 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।…