Lucknow University

बीएड-2020-22 की महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया खत्म

920 0

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीते अगस्त माह में आयोजित उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2020-22 (B.Ed-2020-22)  की महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया 31 दिसम्बर, 2020 को समाप्त हो गई। कुल उपलब्ध 2,44,701 सीटों केे सापेक्ष कुल 1,83,909 अभ्यर्थियों को उनके वांछित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई है।

आगत का स्वागत : न तो कोई सभा होगी और न ही जुलूस निकलेगा

पूर्व में यह काउन्सिलिंग 27 दिसम्बर, 2020 तक ही निर्धारित थी किन्तु अभ्यर्थियों के उत्साह व उनके व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया को दिनांक 31 दिसंबर तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया।

प्रो. अमिता बाजपेयी, राज्य-समन्वयक, संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2020-22 ने अवगत कराया है कि काउन्सिलिंग का यह अंतिम चक्र था, जिसमें महाविद्यालयों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश दिया गया। प्रवेश शुल्क महाविद्यालय स्तर पर ही जमा करने की सुविधा दी गई।

Related Post

CM Dhami

CM धामी ने लोगों की सुनी समस्याएं, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में टेका मत्था

Posted by - September 22, 2024 0
देहरादून/खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने ​रविवार को खटीमा में निजी आवास पर बड़ी संख्या में आए क्षेत्रवासियों…