avnish kumar awasthi

UP: अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गृह विभाग के 42 कर्मियों को हटाया

1260 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रशासन एक के बाद एक लगातार कड़े कदम उठा रहा है। ऐसे में गृह विभाग के मुखिया अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Awasthi) ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और लीक हो रही गोपनीय सूचनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग शाखाओं से आए पुलिस विभाग के कर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनके मूल विभाग भेजे दिया है।

गृह विभाग में पनप रहे भ्रष्टाचार व लीक हो रही गोपनीय सूचनाएं रोकने के लिए विभाग के मुखिया अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Awasthi) ने एक सख्त फैसला लिया है। उन्होंने विभिन्न शाखाओं से आए पुलिस विभाग के कर्मियों को तत्काल उनके मूल विभाग में भेज दिया और उनके स्थान पर नए कर्मियों की मांग की है।

गोपनीयता भंग करने के शक में हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, पुलिस महकमे के विभिन्न शाखाओं व जिलों से गृह विभाग से संबंधित रहे कुल 42 कर्मियों को हटाया गया है। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे कर्मी हैं, जो कई वर्षों से विभाग में जमे हुए थे। इसमें से कई पर विभागीय गोपनीयता भंग करने का शक था। कुछ दिन पहले गृह विभाग के कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसमें एक संयुक्त सचिव वीरेंद्र उपाध्याय को अनिमितता के आरोप में निलंबित किया गया था। इसी मामले में चार अन्य को भी विभाग से हटा दिया गया था।

वहीं, विभाग में गोपनीयता भंग होने के आए दिन आरोप लग रहे थे, जबकि विभागीय अधिकारी इसके लिए दूसरे विभागों से आए कर्मियों को जिम्मेदार बता रहे थे। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई इसी का नतीजा है, हालांकि इसमें बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है, जो लंबे समय से गृह विभाग में तैनात रहे हैं।

इन पर हुई कार्रवाई
गृह विभाग के कई अन्य भागों में तैनात रहे जिन पुलिसकर्मियों को हटाया गया है। उसमें नागरिक पुलिस के कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, जेल विभाग के जेल वॉर्डर, पीएसी के सिपाही और पुलिस कंप्यूटर केंद्र से सहायक प्रोग्रामर और रेडियो मुख्यालय के संदेशवाहक शामिल हैं।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने किया 517 करोड़ की 376 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Posted by - November 30, 2022 0
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को 517 करोड़ रुपये की 376 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण…
Governor Anandiben Patel hoisted the tricolor

गवर्नर ने विधानभवन परेड ग्राउंड पर फहराया तिरंगा, सीएम ने बच्चों को बांटी टॉफी

Posted by - January 26, 2025 0
लखनऊ: गवर्नर आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानभवन के परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया।…
Agra Nagar Nigam

आगरा नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड 3.5 गुना ओवरसब्सक्राइब, निवेशकों से मिला जबरदस्त समर्थन

Posted by - April 11, 2025 0
शहरी विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, नगर विकास विभाग के अंतर्गत आगरा नगर निगम (Agra…