25 साल की उम्र में अपर्णा कुमारी बनी BPSC से राजस्व पदाधिकारी

2531 0

पश्चिम चम्पारण जिला के मध्यम परिवार में जन्म लिए अपर्णा कुमारी (Aparna Kumari) की बीपीएससी (BPSC) में सफलता पाना लोग और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बना है ।

ग्रामीणों के अनुसार अपर्णा (Aparna Kumari) की सफलता  बहुत कुछ सिखाती है कि सीमित संसाधनों में भी बिना कोचिंग किए एक साल की तैयारी में पहला अटेंप्ट में बीपीएससी (BPSC) परीक्षा पासकर निकालकर राजस्व पदाधिकारी बना जा सकता है।

अपर्णा ने बताया कि वो मेडिकल में जाना चाहती थी, लेकिन मेडिकल में असफल होने के बाद दारोगा की परीक्षा में सफल होने के बाद, दक्षता टेस्ट में असफल होने के बाद वो हार नहीं मानी और घर में रहकर बीपीएससी (BPSC) की तैयारी में लग गई। 14-15 घन्टा की कड़ी मशक्कत की पढ़ाई में, पहली बार बीपीएससी (BPSC) निकाल ली और इसका श्रेय अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों की दे रही है।

उल्लेखनीय है कि अपर्णा (Aparna Kumari) के  पिता स्पेयर्स पार्ट्स के छोटे व्यवसायी हैं और मां गृहिणी है। वो बताती है कि उन्हें इस पूरे जीवन की यात्रा में बहुत सारी कठिनाइयों को झेलना पड़ा, इसलिए कोचिंग ज्वाइन नहीं की। मुझे पता था, पापा से ढाई-तीन लाख रुपये मांगूंगी तो दे देंगे, लेकिन मुश्क‍िल होगा।

पिता बताते है कि शुरुआती दौर में मैट्रिक परीक्षा में नरकटियागंज अनुमंडल में प्रथम स्थान लाई, उसके बाद से पढ़ाई के लिए मैं लगातार प्रोत्साहित कर आगे बढाने की कोशिश करता रहा।

Related Post

…और रामपुर तिराहा कांड का दंश साथ ले गयी कद्दावर कांग्रेस नेता

Posted by - June 14, 2021 0
चंद्रशेखर पंडित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय वर्ष 2005, रात्रि लगभग 2 बजे का समय, देहरादून में मुख्यमंत्री का आवास, कक्ष संख्या-2,…
CM Dhami

सीएम धामी ने वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग लाभार्थियों को वन क्लिक व्यवस्था से भेजी पेंशन

Posted by - March 1, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने अपने आवास में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने…
CM Dhami

सीएम धामी से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने की मुलाकात

Posted by - June 13, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से आज मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर…
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…