एंजेलिना ने अचानक यूक्रेन पहुंच कर बच्चों से की मुलाकात

443 0

मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस एवं संयुक्त राष्ट्र मानवता दूत एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एंजेलीना जोली के फोटोज और वीडियोज को फैन्स खूब पसंद करते हैं और दर्शक उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। एंजेलीना जोली (Angelina Jolie)  सिनेमाई दुनिया के अलावा भी काफी एक्टिव रहती हैं और खूब चर्चा में रहती हैं। इस बीच एंजेलीना जोलीने शनिवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव शहर पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

श्वेता की बेटी पलक अपने रैंप वॉक डेब्यू से हुई ट्रोल, यूजर्स बोले….

Angelina
Angelina

एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) के फोटोज- वीडियोज वायरल

कोजित्स्की के अनुसार, साल 2011 से लेकर अब तक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की विशेष शरणार्थी दूत एंजेलीना ल्वीव में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों से मिलने के लिए यहां आई थीं। इनमें वे बच्चे भी शमिल हैं, जो अप्रैल की शुरुआत में क्रामातोर्क्स रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में घायल होने के बाद यहां इलाज करवा रहे हैं। कोजित्स्की ने लिखा, ‘एंजेलीना (Angelina) बच्चों की कहानियां सुनकर बहुत प्रभावित हुईं। एक लड़की ने उन्हें अपने सपने के बारे में भी बताया।’

https://twitter.com/Dagger_Knox/status/1520439737026240512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1520439737026240512%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fvishwajagran.com%2Fwp-admin%2Fpost-new.php

यूक्रेन के पक्ष में एंजेलीना जोली (Angelina Jolie)-

गवर्नर ने बताया कि एंजेलीना (Angelina) ने एक स्कूल का भी दौरा किया और वहां छात्रों के साथ मुलाकात कर तस्वीरें खिचवाईं। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा ल्वीव आएंगी। याद दिला दें कि एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जो शुरू से ही रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर अपनी बात बेबाकी से रख रही हैं। फरवरी में एंजेलीना ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘आप जैसे कईयों की तरह, मैं भी यूक्रेन के लोगों के लिए दुआ कर रही हूं।’

इरफान खान को याद कर बाबिल ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, कहा- बाबा… सब है लेकिन नहीं हैं

Related Post

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…