Amit Shah

कांग्रेस कर ले मैदान तैयार,भाजपा दो-दो हाथ करने को तैयार: अमित शाह

169 0

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ करने शुक्रवार को पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने बजट सत्र नहीं चलने देने का आरोप विपक्ष और विशेष रूप से कांगेस पर लगाते हुए तीखे हमले किये और 2024 में फिर से मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए चुनौती दी कि कांग्रेस जहां चाहे वहां मैदान तैयार कर ले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुकाबले को तैयार है।

यहां कड़ा धाम के फसइया मैदान में तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया। उन्होंने 612 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया साथ ही सांसद खेल प्रतियोगिता के विजेता 3124 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इसके बाद गृह मंत्री (Amit Shah)  ने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि 2024 में भाजपा लोकसभा के 300 से ज्यादा सीटें जीत कर फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने 2014 में नरेंद्र मोदी का भरोसा कर उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का काम किया और सपा बसपा कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था। इसी प्रकार 2017 में उत्तर प्रदेश में जनता ने 325 सीटें भाजपा की झोली में डाल दिया और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उन्हें 2019 फिर मौका मिला कांग्रेस सहित विपक्षियों को हराकर केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। इसके बाद 2022 में जनता ने फिर भाजपा पर भरोसा किया और उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। उन्होंने जनता से सवाल किया कि 2024 में यूपी क्या करेगा । जवाब में मोदी मोदी के नारे लगने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के कोने कोने से मोदी मोदी की आवाज आ रही है । देश की जनता 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चाहती है ।

उन्होंने राहुल गांधी को निशाने में लेते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलो ने मिलकर बजट सत्र में संसद नहीं चलने दिया ऐसा पहली बार हुआ है‌ कि बजट सत्र के दौरान एक दिन भी चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने अयोग्य ठहराया है। उन्हें इसके लिए ऊंची अदालत में जाना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट ने जो कानून बनाया था उस कानून का राहुल गांधी ने कुछ नेताओं को बचाने के लिए विरोध किया और लागू नहीं होने दिया ।

उन्होंने कहा कि अदालत ने कोई पहली बार राहुल गांधी को ही सजा नहीं दी है बल्कि इसके पहले भी 17 विधायक और सांसदों की सदस्यता समाप्त की जा चुकी है । राहुल गांधी को कानून का पालन करना चाहिए कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म है। उन्होंने कहा राहुल बाबा विदेश जाकर भारत की बुराई किया है इसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा का विरोध करने के लिए मैदान तय कर ले, भाजपा दो दो हाथ करने के लिए तैयार है।

श्री शाह (Amit Shah)  ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है। देश को समृद्धशाली बनाया, सुरक्षित किया और देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री की कब्र खोदने में लगा है ।गालियां देता है लेकिन गालियों के कीचड़ में लगातार कमल खिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र खतरे में तो नहीं है बल्कि राहुल का परिवारवाद खतरे में है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण को हमेशा बढ़ावा दिया । समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी उसी राह पर चली भाजपा ने जातिवाद परिवारवाद ,तुष्टिकरण को समाप्त कर रही है ।

उन्होंने (Amit Shah)  कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास की राह पर चल रहा है। एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया गया है, गरीबी का उन्मूलन हो रहा है , प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 46लाख से अधिक लोगों को मकान दिये गये, दो करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय सुविधा उपलब्ध कराई गई, 10लाख रेहड़ी पटरी व्यापारियों को फायदा पहुंचाया गया, ढाई करोड़ से ज्यादा किसानों को 52 करोड़ प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ पहुंचाया गया है। भाजपा सरकार ने जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने और अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है ।

अमित शाह ने कौशांबी को दी 612 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने में कांग्रेस सपा बसपा हमेशा रोड़ा अटकाते रहे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया शीघ्र ही मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा राम अपने स्थान पर स्थापित हो जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया गया तो उस पर भी कांग्रेस, सपा, बसपा ने विरोध किया था।

Related Post

Rajnath Singh

अटल जी जैसे व्यक्तित्व वाले लोग देश-समाज बनाने के लिए करते थे राजनीतिः राजनाथ

Posted by - December 24, 2024 0
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जब नरसिम्हा राव जी प्रधानमंत्री थे तब अटल जी संसद…
CM Vishnudev Sai

सीएम साय से रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने की मुलाकात

Posted by - February 27, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) से आज मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पहुना में रायपुर प्रेस क्लब…