AK Sharma

राम भारत की आत्मा में बसते हैं, 22 जनवरी को दीपक जलाकर करेंगे भगवान का पूजन: एके शर्मा

376 0

मऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) आज मऊ में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचकर जनपद के मंदिरों में स्वच्छ तीर्थ अभियान अंतर्गत श्रमदान किया। श्रमदान के पश्चात् मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना किया। मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री के देशव्यापी स्वच्छ तीरथ अभियान के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी पौराणिक, तीर्थ व धर्मस्थलों के आसपास के जगहों पर साफ-सफाई कार्य कर सुशोभन का कार्य किया जा रहा।

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री एके शर्मा (AK Sharma) ने मऊ प्रवास के दौरान स्वच्छ तीर्थ अभियान अंतर्गत सर्वप्रथम मोहम्मदाबाद गोहना स्थित शिव मंदिर में पूजन-अर्चन कर झाडू लगाकर श्रमदान किया। उसके पश्चात ठण्ड से बचाव के लिए मंदिर परिसर में सैकड़ों गरीबों, बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल भी बांटा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संकल्प व प्रेरणा से महिला सशक्तिकरण के साथ सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ों को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। गरीबों को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे कि वे भी प्रधानमंत्री के भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प में सहभागी बन सकें। मंत्री जी ने कहा कि इस मंदिर के सुशोभन के कार्य के साथ-साथ मुझे यह बताया गया है कि यहां पर नाला निर्माण कार्य को भी कराने की जरूरत है। आपको यह जानकारी देना चाहता हूं कि आज ही नाले के निर्माण के कार्य को मंजूरी देता हूं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही तमसा नदी के पास एक भगवान भोलेनाथ का मंदिर है, उसका भी काम शुरू कर दिया गया है। वैसे ही यहां के सुशोभन कार्य के लिए मैंने दो करोड रुपए की मंजूरी दे दी है। उस पैसे से यहां पर पार्क बनेगा और घाट का भी सुंदरीकरण का कार्य होगा। इतना ही नहीं यदि किसी कार्य में और भी धन की आवश्यकता होगी, तो वह भी पूरी की जाएगी। अगली छठ जब आप इस मंदिर में मनाने आएंगे, तो आपके यहां पर एक अलग सा मंदिर दिखेगा और यह घाट भी भव्य व सुंदर हो जाएगा। नाले के बारे में अभी बताया गया कि नाला नदी में आकर के गिरता है। जिसके लिए मैंने अध्यक्ष जी से प्रस्ताव बनाकर देने की बात कही है और मैं आज नाले के कार्य को भी पहले से ही मंजूरी दे रहा हूं। वहीं साथ में श्मशान घाट के निर्माण के लिए भी बात भी कही गई है, मेरी तरफ से उसकी भी मंजूरी है, साथ ही गौशाला की भी अगर आवश्यकता होगी तो उसके लिए भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि यदि किसी कार्य में अन्य विभाग से बात करने की आवश्यता होगी तो उसके लिए भी अन्य विभागों के मंत्री और अधिकारियों से आग्रह करके आपके विकास कार्यों में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।

एके शर्मा ने हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में की साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के किया सुन्दरकाण्ड का पाठ

इसी क्रम में ग्राम सिरियापुर स्थित देईया माता मन्दिर विकास खण्ड रानीपुर पहुंचे मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने उन्होंने पूजन दर्शन के उपरान्त मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बात की, मंदिर निर्माण की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग के सहयोग से कराये जा रहे 132 करोड़ रुपए की लागत के कार्य की भी समीक्षा की। मंत्री जी ने मंदिर प्रांगण की बाउंड्रीवाल व फर्श के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए मंदिर समिति और पर्यटन विभाग के अधिकारीयों से कहा। साथ ही फ़ौवारा और दो मंजिला हॉल बनवाने के कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ग्राम भवरेपुर स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजन के उपरान्त सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया। मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) शीतला माता मंदिर भी गए जहां उन्होंने पूजन कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने आम जनमानस को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया और सभी निकाय कर्मियों को भी अभियान के दौरान सभी धार्मिक, पूजा व ऐतिहासिक स्थलों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को साफ सुथरा व कचरा मुक्त कर सुंदर बनाने के लिए 14 जनवरी से 21 जनवरी तक एक सप्ताह का साफ सफाई, स्वच्छता व सुशोभन का विशेष महाअभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सफ़ाई अभियान के दौरान सभी निकायों में स्थित धार्मिक, आध्यात्मिक व तीर्थ स्थलों, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों, पवित्र नदी घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष साफ सफाई, स्वच्छता एवं सुशोभन का कार्य किया जाएगा, जिससे की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सत्यम, शिवम्, सुंदरम की अवधारणा पर नागरिकों को खासतौर से शुद्धता, सुंदरता व स्वच्छता के माहौल का अलग ही अनुभव हो। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के दौरान  प्रधानमंत्री की मंशानुरूप ही सभी धार्मिक, सार्वजनिक व ऐतिहासिक स्थलों और उसके आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई कराई जाएगी।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि श्री राम हमारी आत्मा ही नहीं है बल्कि हमारी आस्था, संस्कार व प्रेरणा के स्रोत भी हैं, सभी जनमानस के हृदय में चिरकाल से श्री राम बसते आए हैं, इसमें किसी को भी तनिक संदेह नहीं होना चाहिए।

Related Post

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, तो ये महिला भी नहीं रही पीछे

Posted by - May 11, 2019 0
डेस्क। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जहां पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तो महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। उन महिलाओं…
राहुल गांधी

चौकीदार का देखें कमाल, बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे उच्चतम स्तर पर : राहुल गांधी

Posted by - April 27, 2019 0
रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर…
AK Sharma

नगर विकास मंत्री का बड़ा बयान, बोले- OBC आरक्षण के पक्ष में है योगी सरकार

Posted by - December 27, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव-2022 (Nikay Chunav) के सम्बंध इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ द्वारा निकाय…
Property registration will be authenticated using Aadhaar.

यूपी में संपत्ति रजिस्ट्री होगी आधार से प्रमाणित, फर्जी रजिस्ट्रियों पर लगेगी रोक

Posted by - January 29, 2026 0
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार संपत्ति पंजीकरण (Property Registration) व्यवस्था को पारदर्शी, सुरक्षित और…

सीएम योगी ने 110 नायब तहसीलदारों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- ईमानदारी से करें कार्य

Posted by - October 1, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 110 नायब तहसीलदारों को शुक्रवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए…