AK Sharma

जनता की खुशहाली ही सरकार की प्राथमिकता: एके शर्मा

42 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने आज जनपद रामपुर में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इस अवसर पर शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में विकास की गति तीव्र हुई है। सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिले और प्रदेश के हर हिस्से को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि “विकास कार्य जनता की उम्मीदों को साकार करने का माध्यम हैं” और सरकार का हर प्रयास जनता के जीवन को सरल, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों का उद्देश्य आमजन के जीवन में वास्तविक सुधार लाना है।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता पारदर्शिता और समय बताता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रंपुरा, 8.25 किलोमीटर लंबी 33 केवी लाइन, तथा 7.2 किलोमीटर 11 केवी लाइन का निर्माण कार्य कराया गया है।इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को स्थिर, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।अब उत्तर प्रदेश बिजली कटौती नहीं, बल्कि निर्बाध आपूर्ति के लिए जाना जा रहा है।

नगर विकास विभाग की योजनाओं के अंतर्गत लगभग 14.88 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 40 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।इनमें लगभग 4 करोड़ की लागत से 8 कार्यों का शिलान्यास तथा 10.55 करोड़ की लागत से 32 कार्यों का लोकार्पण किया गया।इन योजनाओं में नाली, इंटरलॉकिंग, स्ट्रीट लाइट, पार्क, पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि ये परियोजनाएं रामपुर शहर को अधिक सुंदर, आधुनिक और जनसुविधाओं से युक्त बनाएंगी।हर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बनाना ही सरकार का लक्ष्य है। हमारे नगर ही हमारे प्रदेश की पहचान हैं।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने इस दौरान “यूपी ट्रेड शो – स्वदेशी मेला 2025” का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM), महिला स्वयं सहायता समूहों, कुटीर एवं हस्तशिल्प उद्योगों तथा स्थानीय उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया और वहां प्रदर्शित नवाचारों व उत्पादों की सराहना की।

इस दौरान शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना देशभक्ति की सच्ची अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा उसके गांवों और कारीगरों में बसती है, और जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हैं, तो हम न केवल अपनी संस्कृति को सहेजते हैं बल्कि अपने देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हैं।स्वदेशी का अर्थ केवल ‘देश में बना’ नहीं, बल्कि ‘देश के लिए बना’ है।जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाएगा, तभी भारत आत्मनिर्भर और आत्मगौरवशाली बनेगा।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कुटीर, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। नगर विकास विभाग द्वारा बाजारों के सौंदर्यीकरण, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और स्ट्रीट वेंडरों को सहयोग देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिले।उन्होंने जनता से आह्वान किया जब हम विदेशी वस्तुओं की जगह अपने देश की बनी वस्तुएं खरीदते हैं, तो हम अपने किसान, मजदूर, बुनकर, शिल्पकार और व्यापारी का जीवन संवारते हैं।

इस अवसर पर सदर विधायक आकाश सक्सेना, जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, पूर्व सांसद घनश्याम लोधी, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र,संबंधित विभागीय अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष,अनेक गणमान्य सहित स्थानीय नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Post

बीजेपी उम्मीदवार

bjp ने सात उम्मीदवारों की सूची में गोरखपुर से रवि किशन और जौनपुर से केपी सिंह को मैदान में उतारा

Posted by - April 15, 2019 0
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 7 और सीटों पर उम्मीदवारों के…
PM Modi inaugurated UPITS 2025

दुनिया भर में हो रही उथल-पुथल और अनिश्चितता के बावजूद भारत की विकास दर आकर्षक: पीएम मोदी

Posted by - September 25, 2025 0
ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार यानी आज ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो…
cm yogi

सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ थे डॉ. भीमराव आंबेडकर: सीएम योगी

Posted by - December 6, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने डॉ. भीमराव आंबेडकर…
Jawaharpur Thermal Power Plant

660 MW के नये तापीय पॉवर प्लांट जकड़ होगा शुरु, एके शर्मा ने ऊर्जा परिवार के लोगों को दी बधाई

Posted by - September 25, 2023 0
लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए…