दारोगा हुए लाईन हाज़िर सिपाही निलम्बित

प्रापर्टी डीलर को धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार

931 0

हरदोई जेल मे बन्द खूंखार अपराधी अकील अंसारी के द्वारा पेशी के दौरन सिपाही के मोबाईल से बालगंज के प्रापर्टी डीलर को फोन पर धमकी दिए जाने के बाद हरकत मे आई पुलिस ने श्रवण साहू और उनके बेटे आयुष साहू की हत्या के मामले मे जेल मे बन्द दुर्दान्त अपराधी अकील अंसारी के लिए रंगदारी मांगने वाले उसके चार गुर्गो को आज ठाकुरगंज पुलिस ने मरी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। 4 दिन पूर्व प्रापर्टी डीलर शरजील रहमान को धमकी दिए जाने के मामले मे लापरवाही बरतने के आरोप मे चाौकी इन्चार्ज बालागंज राजेन्द्र सिंह को कल ही पुलिस लाईन रवाना कर दिया गया था।

दुर्दान्त अपराधी अकील अंसारी के चार साथी आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी ठाकुरगंज के रहने वाले मो0 रूबीन, हसियामऊ ठाकुरगंज के रहने वाले अज़ीम उर्फ बाबू , शिवाली नगर हुसैनाबाद ठाकुरगंज के रहने वाले एजाज़ अहमद और आज़ाद नगर ठाकुरगंज के रहने वाले जावेद को आज ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अकील के चारो गुर्गो के पास से वो मोबाईल फोन भी बरामद किए गए है जिनसे ये लोग अकील अंसारी के नाम का सहारा लेकर लोगो को धमकी देकर रंगदारी मांगते थे।

पूर्व कर्मियों ने की परमपरा स्वीटस में चोरी

पुलिस के अनुसार आज गिरफ्तार किए गए अज़ीम उर्फ बाबू के खिलाफ ठाकुरगंज थाने मे गुन्डा एक्ट सहित 6 मुकदमे गम्भीर धाराओ मे पहले से ही दर्ज है जावेद के खिलाफ दो और रूबीन के खिलाफ 1 मुकदमा दर्ज है। आपको बता दे कि इसी महीने की 5 तारीख को बालागंज के प्रापर्टी डीलर शरजील रहमान को हरदोई जेल मे बन्द अपराधी अकील अंनसारी ने फोन कर धमकी भरे लहज़े मे 10 तारीख को कचेहरी आने की लिए कहा था । अकील ने ये काल लखनऊ कोर्ट मे पेशी से वापस हरदोई जाते समय रास्ते मे उसी की सुरक्षा मे तैनात एक सिपाही के मोबाईल से किया था । ठाकुरगंज थाने मे मुकदमा भी दर्ज हुआ था अकील अंसारी ने जिस सिपाही का मोबाईल धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया था उस सिपाही को हरदाई के एसपी अनुराग वत्स ने निलम्बित भी कर दिया था।

हरदोई जेल मे बन्द अकील अंसारी ने 2013 मे लखनऊ के सआदतगंज मे रहने वाले तेल कारोबारी श्रवण साहू के पुत्र आयुष साहू की गोली मार कर हत्या की थी यही नही अकील के द्वारा अपने तीन पुलिस कर्मी मित्रो के साथ साज़िश रच कर आयुष के मुकदमे की पैरवी कर रहे उसके पिता श्रवण साहू को फसाने की साज़िश रची थी और चार बेगुनाह युवको को श्रवण साहू का शूटर बता कर गिरफ्तार किया गया था । साज़िश का पर्दाफाश हुआ तो एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ फरार पुलिस कर्मियो की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हज़ार रूपए का इनाम घोषित हुआ था और उनहे पुलिस सेवा से बरखास्त भी कर दिया गया था। अकील अंसारी द्वारा जेल मे रहते हुए आयुष के पिता श्रवण साहू की अपने शूटर से हत्या करा दी थी। हरदोई जेल मे बन्द दुर्दान्त अपराधी अकील अंसारी से दोस्ती निभाने के चक्कर मे कृष्णा नगर की विजय नगर चैकी पर तैनात रहे निवर्तमान चैकी इन्चार्ज अनुराग उपाध्याय को निलम्बित किया गया था। पुलिस अब अकील अंसारी गैंग के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी की कोशिश भी कर रही है।

 

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी से कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री ने की भेंट

Posted by - December 15, 2022 0
लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से गुरुवार को कर्नाटक राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सी.एन. अश्वत्थ नारायण  के नेतृत्व…
सबरीमाला

सबरीमाला में जारी रहेगी महिलाओं की एंट्री, बड़ी पीठ के समक्ष भेजा

Posted by - November 14, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारत के दक्षिण भारतीय राज्य केरल स्थित सबरीमाला अय्यपा मंदिर में सभी उम्र…
CM Yogi

विरासत और विकास को जोड़ने की एक सेतु के रूप में संतों को आगे बढ़ना चाहिए : योगी

Posted by - March 26, 2025 0
आगरा। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज आगरा में दिवंगत संत योगी सिद्धनाथ जी के शंखाढाल एवं भंडारा कार्यक्रम…
CM Yogi

पहली बार कश्मीर में चुनी गई सरकार ने संविधान को साक्षी मानकर शपथ ली हैः सीएम

Posted by - November 12, 2024 0
अकोला /नागपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने महाराष्ट्र वासियों को सचेत किया कि रामनवमी-गणपति शोभायात्रा पर…