Bhagwant

विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा पार करेगी AAP!

443 0

पंजाब: विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के नतीजे आने में अभी दो दिन शेष है, आने वाले 10 मार्च को वोटों की गिनती होनी है लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल (Exit polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब (Punjab) में फायदा होने का अनुमान नजर आ रहा है। अनुमान है कि 51 से 61 सीटें मिल सकती है। इसका मतलब साफ है की वह राज्य में सरकार बनाने के करीब है। पंजाब विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 59 है।

गोवा :आम आदमी पार्टी ने की फ्री बिजली देने की घोषणा

पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, भगवंत मान, कॉमेडियन से राजनेता बने, जो संगरूर के सांसद हैं। इस राज्य के तीन क्षेत्रों माझा, दोआब और मालवा के 117 निर्वाचन क्षेत्रों से एग्जिट पोल के अनुसार आप को इस बार 52-61 सीटों पर भारी बढ़त का अनुमान है। आम आदमी पार्टी को पंजाब के 117 निर्वाचन क्षेत्रों में स्पष्ट जीत मिलने की संभावना है, क्योंकि उसे 59 के बहुमत हिस्से की आवश्यकता से अधिक सीटें हासिल होंगी।

भगवंत मान कौन हैं?

भगवंत मान संगरूर से सांसद हैं, इनका जन्म 17 अक्टूबर 1973 को संगरूर के सरतोज गांव में हुआ था। इन्होनें 2011 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने पहली बार 2012 में पंजाब के लेहरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। इसके बाद साल 2014 में भगवंत आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। उन्होंने 2019 में उसी सीट से अपनी सफलता को दोहराया और वर्तमान में पंजाब से आप के एकमात्र सांसद हैं।

 

Related Post

CM Yogi

यूपी के दुर्दांत माफिया से थी कांग्रेस की व्यावसायिक पार्टनरशिप थीः मुख्यमंत्री

Posted by - September 30, 2024 0
भिवानी/हिसार/नारनौंद/पंचकुला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को भी कांग्रेस को खूब लताड़ा। बोले कि 500…
cm yogi

दूसरे चरण का प्रचार समाप्त होने तक मुख्यमंत्री योगी के नाम होगा एक और रिकार्ड

Posted by - May 6, 2023 0
लखनऊ। हर बार। लगातार। श्रेष्ठतम नतीजे यूं ही नहीं आ जाते। इसके लिए पूरी शिद्दत से दिन-रात लगना होता है।…