मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में CAA और NRC के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा

784 0

नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने CAA और NRC के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा खड़ा कर दिया है। इस कार्यक्रम में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार भी मंच पर मौजूद थे।

संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन में हो रहे एक कार्यक्रम में हंगामा हो गया। यह कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रखा था। इसमें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार भी पहुंचे थे। वहां अचानक कुछ लोग उठे और सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसका एक विडियो भी सामने आया है।

बता दें कि यह कार्यक्रम कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हो रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि नारेबाजी होने लगी। उस वक्त मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता के साथ इंद्रेश कुमार मंच पर ही मौजूद थे। वे लोग हम सीएए, एनआरसी का विरोध करते हैं बोल रहे थे। संविधान के दुश्मन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

Related Post

Delhi

कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, सुरजेवाला, बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by - June 14, 2022 0
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) महासचिव रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य को मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi…