bomb

लुहांस्क के स्कूल पर रूस ने की बमबारी, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका

247 0

कीव। रूस (Russia) ने पूर्वी यूक्रेन (Ukraine)  के लुहांस्क (Luhansk) क्षेत्र के बिलोहोरिवका गांव में एक स्कूल पर बमबारी (Bombing in Ukraine) की है। इस बमबारी (Bombed) में दो लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 60 लोगों के मलबे में दबकर मौत होने की आशंका जताई गई है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लुहांस्क (Luhansk) क्षेत्र के गर्वनर ने रविवार को इसकी जानकारी दी। गवर्नर सेरही गदाई ने कहा कि रूसी सेना (Russian Forces) ने शनिवार दोपहर एक स्कूल पर बम गिराया। यहां पर करीब 90 लोगों ने शरण लिया हुआ था। हमले के बाद इमारत में आग लग गई। हालांकि, रूस की तरफ से हमले की पुष्टि नहीं की गई है।

गवर्नर ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, ‘करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, फिर मलबा हटाया गया और दुर्भाग्य से दो लोगों के शव मिले।’ उन्होंने कहा, ‘तीस लोगों को मलबे के भीतर से निकाला गया है, जिसमें से सात लोग घायल हुए हैं। इमारतों के मलबे के नीचे 60 लोगों के मारे जाने की संभावना है।’

रूस ने 2 लाख बच्चों समेत 11 लाख यूक्रेनियन को बनाया बंधक

यूक्रेन और पश्चिमी मुल्कों ने रूसी सेना पर नागरिकों को निशाना बनाकर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया है। लेकिन रूस ने इन दावों को खारिज किया है। रूस के साथ पिछले 10 हफ्तों से चल रहे युद्ध में यूक्रेन में अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है। इसकी वजह से शहर तबाह हो गए हैं और 50 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों का यह भी कहना है कि यूक्रेन की सेना देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के आसपास बढ़ रही है, जहां अब भी रूस बमबारी कर रहा है। यूक्रेन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि 77 साल पहले नाजी जर्मनी की हार का जश्न मनाने के लिए सोमवार को आयोजित विजय दिवस के मद्देनजर रूसी हमले और भी बदतर होंगे और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लोगों से हवाई हमलों की चेतावनियों को मानने का अनुरोध किया है। रूस ने शनिवार को ओडेसा शहर पर छह क्रूज मिसाइलें दागी। शहर में मंगलवार सुबह तक कर्फ्यू लगा हुआ है।

Ukraine-Russia War: 9 मई को खत्म हो जाएगी जंग, जानें क्यों रूस के लिए खास है ये तारीख

Related Post

Oksana Boulina

न्यूज़ कवरेज के दौरान रॉकेट की चपेट में आने से एक महिला पत्रकार की मौत

Posted by - March 24, 2022 0
कीव: स्वतंत्र समाचार साइट द इनसाइडर (The insider) के लिए रिपोर्टिंग करने वाली रूसी महिला पत्रकार (Woman journalist) ओक्साना बौलिना…
Imran Khan

उलटी गिनती शुरू! पीएम इमरान खान आज आखिरी गेंद में होंगे ऑल आउट

Posted by - April 3, 2022 0
इस्लामाबाद: हफ्ते भर से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के नाम-पुकार और एक अंतरराष्ट्रीय साजिश (International conspiracy) के दावों के बाद,…