Nirmala

महंगाई पर बोली FM- सभी देशों पर यूक्रेन और रूस के युद्ध का पड़ रहा प्रभाव

439 0

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने राज्यसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 2010-11 से लेकर 2021-22 पेट्रोल डीजल (Petrol diesel) पर लगने वाले सेस के जरिए 11.32 लाख करोड़ रुपये जुटाये गए हैं और 11.37 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि कच्चे तेल के दामों में आया अप्रत्याशित उछाल चिंता का सबब है। इसके आगे निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब हम यूक्रेन (Ukraine) में एक पूर्ण युद्ध की स्थिति का भी सामना कर रहे हैं, जो दुनिया के किसी कोने में कोई युद्ध नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी देशों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है जैसे कि महामारी का प्रभाव है।

लेकिन यह प्रभाव कई आपूर्ति में व्यवधान है। मूल्य शृंखलाएं सभी टूटी हुई हैं, नए बाजार उभर रहे हैं, साथ ही पुराने बाजार सभी ऐसी स्थिति में फंस गए हैं जहां कुछ भी सामान्य नहीं है। आप ऐसी स्थिति में हैं जहां महामारी के दौरान हम एक बजट लेकर आए और फिर दूसरी लहर आई। इस बार हम एक बजट लेकर आए हैं ताकि वसूली में निरंतरता का लक्ष्य रखा जा सके और फिर आया ओमाइक्रोन। अब हमारी भी एक जंग है जिसका असर हम सब महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग, हेलिकॉप्टरों से पानी का छिड़काव

Related Post

पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र बने हरीश रावत के सलाहकार

Posted by - August 5, 2021 0
बहुचर्चित रामपुर तिराहा कांड की पुनर्निरीक्षण-याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्वीकार कराने वाले एवं हिंदी माध्यम से एल-एम.एम. उत्तीर्ण करने वाले…