नेहा कक्कड़ ने सोनू कक्कड़ को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर फोटो की शेयर

510 0

नई दिल्ली। अपनी दिलकश आवाज से सबका दिल जीत चुकीं नेहा कक्कड़ सबकी फेवरेट बन चुकी हैं। अपने गानों से नेहा कक्कड़ कामयाबी के शिखर पर पहुंच चुकी हैं। नेहा और सोनू कक्कड़ के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है और वे कई बार साथ में टीवी स्क्रीन पर देखी भी जा चुकी हैं। आज नेहा कक्कड़ की बहन और सिंगर सोनू कक्कड़ का जन्मदिन है।

नेहा कक्कड़ ने अपनी बहन सोनू कक्कड़ को बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है। नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपनी हल्दी सेरेमनी की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नेहा अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ नजर आ रही हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने सोनू कक्कड़ को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों में जहां नेहा कक्कड़ ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है वहीं सोनू कक्कड़ येलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे सोनू दीदी, मैं अपने आप को खुशनसीब समझती हूं जब मुझे आपके साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है, क्योंकि आप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, आई लव यू बेस्ट सिस्टर’। नेहा कक्कड़ की पोस्ट सोशल मीडिया पर पलक झपकते ही वायरल हो गई है। महज 1 घंटे में चार लाख से ज्यादा व्यूज नेहा और सोनू कक्कड़ की इन तस्वीरों पर आ चुके हैं। फैंस भी सोनू कक्कड़ को ढेर सारे प्यार के साथ जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

Related Post

Ayushman Khurana

आयुष्मान खुराना बोले-किशोर कुमार ने मुझे ड्रीम गर्ल के लिए साहस दिया

Posted by - October 13, 2020 0
  मुंबई। किशोर कुमार की 33वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) ने याद करते हुए…