विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक’ 15 अक्टूबर को होगी रिलीज़

576 0

मुंबई। महाराष्ट्र में थिएटर खुलने की घोषणा के साथ ही कई बिग बजट फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई है। हालांकि इन फिल्मों के बीच कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। जैसे रश्मि रॉकेट, उधम सिंह। अब इसी बीच विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म ‘सनक’ की रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने ये घोषणा कर दी है कि ‘सनक’ 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ की जाएगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी फिल्म

हाल ही फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि फिल्म थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज़ होगी। ‘सनक’ में विद्युत जामवाल के साथ बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल नज़र आएंगे। फिल्म के घोषणा के साथ निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें एक विद्युत, एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में एक बंदूक पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। वहीं बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी का ये बॉलीवुड डेब्यू है।

कठिन परिस्थितियों में शूट हुई फिल्म

फिल्म को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए विद्युत ने कहा, ‘सनक’ को हमने हमने कोविड-19 की सबसे कठिन परिस्थितियों में शूट किया है। इस कोशिश का एकमात्र उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करते रहना था और हमेशा की तरह, हमने एक्शन को कमांडो सीरीज़ से एक पायदान ऊपर ले जाने की कोशिश की है। मुझे विश्वास है कि हमने इसे हासिल कर लिया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विद्युत की चौथी फिल्म

आपको बता दें कि इससे पहले विद्युत ख़ुदा हाफिज़ में नज़र आए थे। विद्युत की ख़ुदा हाफ़िज़ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली विद्युत की यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले ज़ी5 पर यारा और ज़ीप्लेक्स पर पाउडर रिलीज़ हो चुकी हैं।

Related Post

सोनाक्षी के घर पूछताछ करने पहुंची पुलिस, जानें क्या था मामला

Posted by - July 12, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के घर हाल ही में यूपी पुलिस पहुंची थी। पुलिस की मुलाकात अभी सोनाक्षी…
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स

अपकमिंग फीमेल वोकलिस्ट मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स जीतने से जिम्मेदारियां बढ़ गई है- आकांक्षा शर्मा

Posted by - February 22, 2020 0
आकांक्षा शर्मा ‘जोगी’, ‘चुड़ी चमके’ जैसे हिट और पॉपुलर गानों के लिए जानी जाती है। आकांक्षा ने हाल ही में…
मलंग

‘मलंग’ के इस नए गाने में दिशा और आदित्य की दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

Posted by - January 16, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म मलंग का टाइटल ट्रैक गुुरुवार को रिलीज कर दिया…