सैफ अली खान ने अपने पुश्तैनी महल और खर्चों पर खुलकर बात की

568 0

हाल ही में सैफ अली खान ने अपने पुश्तैनी महल और खर्चों पर खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पटौदी पैलेस दोबारा खरीद लिया है। उन्होंने जवाब दिया कि पैलेस दोबारा नहीं खरीदा है, इसे दोबरा खरीदना नहीं कहेंगे। मैंने बस उसकी लीज चुकाई है। बता दें हरियाणा के पटौदी में स्थित पटौदी पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला है और इसमें 150 से ज्यादा कमरे हैं।

बातचीत के दौरान सैफ ने कहा कि मैं और मेरे को-स्टार अर्जुन कपूर दोनों ही अपने अधिकारों को जानते हैं। हम मानते हैं कि हम देश के 90 फीसदी या इससे भी ज्यादा लोगों से ज्यादा बेहतर होंगे, इसलिए हम इसके महत्व को भी समझते हैं। मेरी कुछ वित्तीय समस्याएं रही हैं और अभी भी हैं, लेकिन इसकी तुलना बहुत सारे लोगों से नहीं की जा सकती है। क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो ये उन्हें हास्यास्पद लगेगा।

सैफ ने कहा कि, “आप अपने आस-पास के लोगों के प्रति दयावान रह सकते हैं। उनका सम्मान कीजिए। हमारे साथ काम करने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कीजिए। हम ऐसे लोगों के लिए इंश्योरेंस एजेंसी की तरह हैं। टैक्स दीजिए, ऐसे लोगों के बच्चे का खर्च उठाइए और इसी तरह के कामों से अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें।”

सुरक्षा एजेंसी: सूत्र के अनुसार जम्‍मू कश्‍मीर में इस समय करीब 200 आतंकी सक्रिय

सैफ और अर्जुन जल्द ही भूत पुलिस में नजर आएंगे। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी हैं। फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है। ये फिल्म डिज्नी हॉट स्टार पर 17 सितंबर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा सैफ अली खान ‘बंटी और बबली-2’, ‘आदि पुरुष’ और तमिल सुपर हिट विक्रम वेदा के हिंदी रीमेक में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रितिक रोशन भी होंगे।

Related Post

Konkona divorced from Ranveer Shorey

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा ने रणवीर शौरी से लिया शादी के पांच साल बाद ऑफिशियली तलाक

Posted by - August 15, 2020 0
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा  और रणवीर शौरी अब ऑफिशियली एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। अलग होने के…

मीका सिंह पर हटाया गया लगा बैन, बोले- आगे से ये गलती कभी नहीं होगी

Posted by - August 22, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। पाकिस्तान के कराची में परफॉर्म करने के बाद से ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉई ने सिंगर…