यूपी में करीब चार लाख बच्चे अत्यंत कुपोषित- स्मृति ने दी जानकारी

828 0

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि देश में छह माह से छह साल की उम्र के नौ लाख से अधिक बच्चे अत्यंत कुपोषित के शिकार हैं। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 9,27,606 बच्चे अत्यंत कुपोषित हैं। उन्होने बताया कि मंत्रालय ने 2017-18 से 2020-21 तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 5,312 करोड़ जारी किए हैं जिसमें 2,985.56 करोड़ का उपयोग किया जा चुका है।

इनमें से 3,98,359 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं। पीटीआई ने जून में सूचना का अधिकार के तहत मिले एक जवाब के आधार पर यह आंकड़ा दिया था।इस पर एक यूजर ने ट्वीट कर कहा- बेरोजगारी, गुंडागर्दी, महिलाओं पर अत्याचार, कुपोषण, भ्रष्टाचार में नंबर 1 है, देश को कहां से कहां ला दिया, यही है उत्तम प्रदेश।

महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि देश भर में 9,27,606 ऐसे बच्चों की पहचान की गई है जो अत्यंत कुपोषित हैं और जिनकी उम्र छह माह से छह साल के बीच है। उन्होने बताया कि मंत्रालय ने 2017-18 से 2020-21 तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 5,312 करोड़ रुपये जारी किए हैं जिनमें से 31 मार्च 2021 तक 2,985.56 करोड़ रुपयों का उपयोग किया जा चुका है।

महिलाओं की लाइव नीलामी दिखाने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिवसेना सासंद प्रियंका चतुर्वेदी ने की कार्रवाई की मांग

स्मृति ने बताया कि आईसीडीएस-आरआरएस पोर्टल के अनुसार, 30 नवंबर 2020 तक देश में छह माह से छह साल की उम्र के, अत्यंत कुपोषित  9,27,606 बच्चों की पहचान की गई है। इनमें से 3,98,359 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं। उन्होंने बताया कि एकीकृत बाल विकास सेवा के तहत, छह माह से छह साल की उम्र के अत्यंत कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण प्रदान किया जाता है। पीटीआई ने जून में सूचना का अधिकार के तहत मिले एक जवाब के आधार पर यह आंकड़ा दिया था।

Related Post

यूपी विधानसभा चुनाव के समर में उतरी मायावती, 23 जुलाई से ब्राह्मण सम्मेलन करेंगी बसपा

Posted by - July 18, 2021 0
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं, बसपा ने सवर्ण वोटरों को अपने पाले…

सर्दियों में तिल के लड्डू होते है बेहद फायदेमंद, जाने इसे बनाने की विधि

Posted by - November 10, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क.   सर्दियों में तिल के लड्डू खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. सर्दियो में तिल के…