भाजपा मनाएगी अन्‍न महोत्‍सव, UP के 80 हजार राशन विक्रेताओं से संवाद करेंगे PM

725 0

भारतीय जनता पार्टी अगले माह, 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाएगी। यूपी के के 80 हज़ार राशन विक्रेताओं से पीएम वीसी के ज़रिए संवाद करेंगे। केंद्र में नवनियुक्त यूपी के मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांगेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवनियुक्त मंत्रियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं। जन आशीर्वाद यात्रा चार से पांच जिलों तक जाएगी और इसके अंतर्गत 300-400 किमी तक का क्षेत्र कवर होगा।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवनियुक्त मंत्रियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं.हर मंत्री तीन से चार संसदीय क्षेत्र कवर करेगा। जन आशीर्वाद यात्रा चार से पांच जिलों तक जाएगी और इसके अंतर्गत 300-400 किमी तक का क्षेत्र कवर होगा।  यह यात्राएं 15 अगस्त के बाद निकाली जाएंगी।  इनमें केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार होगा।

नए-पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्देश के साथ ही यह भी कहा गया है कि इस दौरान कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन हो। गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।  हाल के नए कैबिनेट विस्‍तार में इस राज्‍य से सबसे अधिक सात मंत्री बनाए गए हैं।

लोकसभा की कार्यवाही बाधित होने पर बरसे स्‍पीकर, सांसदों को मर्यादा में रहने की दी चेतावनी

बीजेपी ने अपने सांसदों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने और इन सेंटरों की व्यवस्था का मुआयना करके लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम करने को कहा है। केंद्र में नवनियुक्त यूपी के मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और प्रदेशभर में जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांगेंगे।

Related Post

CM Yogi

15 मार्च तक पूरी कर ली जाएं लंबित भूमि अधिग्रहण व मुआवजा वितरण संबंधी कार्रवाईः मुख्यमंत्री

Posted by - March 1, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को केंद्र व राज्य सरकार से संबंधित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।…

जम्मू में पंचायतों ने विदेशी दूतों के सदस्यों से मुलाकात की

Posted by - February 19, 2021 0
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के दौरे पर आये कई देशों के दूतों ने यहां बृहस्पतिवार को पंचायतों और शहरी स्थानीय…