फतेहाबाद की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन अनु नैन ने रचा इतिहास

2878 0

फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर की बेटी अनु नैन (Anu Nain) ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस सफलता के बाद अनु जिला फतेहाबाद की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन गई है। माडूराम आर्य ट्रस्ट गोरखपुर के सचिव एवं रिटायर्ड विंग कमांडर सतपाल नैन की सुपुत्री अनु नैन (Anu Nain) द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर सीडीएस परीक्षा में तीसरा रैंक प्राप्त करने से गांव में भी खुशी का माहौल है।

माडूराम आर्य विद्या प्रसार ट्रस्ट गोरखपुर के प्रधान शमशेर आर्य ने बताया कि यह परीक्षा संपूर्ण भारत में केवल 16 महिला पात्रों के चयन के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग एक लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था। अनु के पिता सतपाल नैन ने बताया कि वह वायु सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे तथा तरक्की करते हुए विंग कमांडर के पद तक पहुंचे। उनकी बेटी के सीधे लेफ्टिनेंट भर्ती होना, उनके लिए बड़े गर्व की बात है।

अनु नैन (Anu Nain) ने वर्ष 2019 में इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करके घर पर ही सीडीएस की तैयारी शुरू कर दी थी। उसकी लग्न एवं मेहनत के बल पर पहली बार में ही लिखित परीक्षा, इंटरव्यू तथा मेडिकल परीक्षा पास कर ली। अनु (Anu Nain) ने बताया कि उसके माता-पिता का अनुशासित जीवन, गुरुजनों की सख्त गाइडलाइन और वायु सेना के सामाजिक वातावरण के कारण उसको परीक्षा पास करने में सबसे ज्यादा सहयोग मिला।

प्रत्येक प्राणी के प्रति दयाभाव रखते थे बुद्ध

उन्होंने बताया कि उनका भारतीय रक्षा सेना से लगाव अपने नाना महाबीर कुलडिय़ा से हुआ, जिनको वह अक्सर अपनी बंदूक साफ करते हुए देखती थी। सेवानिवृत्त महाबीर कुलडिय़ा का सपना था कि उनकी दोहती अनु नैन (Anu Nain) लेफ्टिनेंट भर्ती हो तथा उनको वह स्वयं अपने हाथों से स्टार लगाएं। माता उर्मिला नैन के संस्कार और मार्गदर्शन के कारण अनु (Anu Nain) की हर मंजिल आसान होती चली गई। इसी कारण उसका भाई अतुल नैन भी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट है। अनु नैन (Anu Nain) ने बताया कि सभी लड़कियां भी सशस्त्र सेनाओं में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकती हैं।

Related Post

Painting being done on the boats of Sangam

संगम की नावों पर हो रही चित्रकारी, देगी श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव और संदेश

Posted by - December 21, 2024 0
महाकुम्भनगर। प्रयागराज की पहचान पूरे विश्व में त्रिवेणी संगम से होती है और संगम की पहचान यहां तैरती नावों (Boats)…

डॉ. कफील को राहत नहीं, योगी सरकार ने कोर्ट से अब दूसरे मामले में निलंबन जारी रखने की कही बात

Posted by - August 14, 2021 0
2017 में यूपी के गोरखपुर में इंसेफलाइटिस बीमारी की वजह से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद डॉक्टर…
CM Yogi

प्रधानमंत्री मोदी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं काशीवासीः सीएम

Posted by - May 14, 2024 0
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए मंगलवार को वाराणसी से तीसरी…
Agriculture

योगी सरकार के जागरुकता कार्यक्रमों से पिछले 8 वर्ष में कृषि क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व उन्नति

Posted by - August 26, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government)  ने कृषि के क्षेत्र (Agriculture Sector)में यूपी को अभूतपूर्व प्रगति दी। सरकार के जागरूकता कार्यक्रम…