पहले मैं उन्हें सभ्य समझती थी, वे संभल कर रहें यह यूपी है- ओवैसी पर बोलीं उमा भारती

507 0

यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी दलों में तैयारियां तेज हो गई हैं, स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता अपने स्तर से जुट गए हैं। इस बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर एतराज जताया है। ओवैसी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह यूपी में लैला बन चुके हैं और यूपी सीएम उन्हें मजनूं की तरह याद करते रहते हैं।

इस पर भारती ने कहा- उन्हें पहले मैं सभ्य समझती थी, मुझे नहीं पता कौन लैला है कौन मजनूं, लेकिन मुझे यूपी का एंटी मजनूं स्क्वायड याद है। उमा भारती ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर एतराज जताते हुए उनसे कहा कि “संभल कर रहें, यह यूपी है।

दरअसल कुछ वक्त पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए खुद को लैला बताया था और सीएम योगी को मजनू बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं अब यूपी में लैला बन चुका हूं और योगी आदित्यनाथ मजनू बन गए हैं। इसलिए मुझे बार बार याद करते रहते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने प्रतिक्रिया पेश की है। एक अधिकारिक चैनल से बात करते हुए उमा ने कहा, मैं उन्हें पहले एक सभ्य इंसान समझती थी लेकिन ये उत्तर प्रदेश है ऐसे में यह सब नहीं चलेगा। ओवैसी ने ऐलान कर दिया है कि वे राजभर की अगुआई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और कुछ अन्य छोटे दलों के फ्रंट ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

मोदी पर हमलावर ममता, बोलीं- इमरजेंसी से भी गंभीर हालात, अब पूरे देश में ‘खेला होबे’

उमा भारती ने ओवैसी के साथ साथ सपा और बसपा पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है। मायावती जी खुद तो बाहर निकलती नहीं हैं और ब्राह्मणों की बात कर रही हैं। भारती ने बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री ने रामलला के सामने दंडवत प्रणाम किया, वह भूमि पूजन में शामिल भी हुए। ये वही बसपा के लोग हैं, जो पहले मंदिर की जगह शौचालय बनाना चाहते थे।

Related Post

CM Yogi inaugurated Vishwakarma Expo-2025

विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान : टूलकिट और ट्रेनिंग स्कीम से जुड़ेंगे 12 नए ट्रेड्स

Posted by - September 17, 2025 0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘विश्वकर्मा एक्सपो-2025’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी…
CM Bhajanlal

राज्य की आर्थिक प्रगति को गति देने में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है राइजिंग राजस्थान समिट: भजनलाल शर्मा

Posted by - July 20, 2025 0
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने राइजिंग राजस्थान समिट में हुए समझौतों (MoUs) की प्रगति की समीक्षा को लेकर…