AK Sharma

एके शर्मा ने थामी हाथों में झाड़ू, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

104 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 02 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे ही उनके स्वच्छता के संकल्प को साकार करने के लिए लामार्ट स्कूल के पास स्थित मार्टिन पुरवा मलिन बस्ती में पहुंचकर सफाई मित्रों, स्थानीय वासियों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई और कूड़े को अपने हाथ से उठाकर लोगों को स्वच्छता को अपना स्वभाव और संस्कार बनाने के साथ अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े स्वच्छाग्रही पूज्य बापू जी के स्वच्छता के संकल्प को नगर विकास विभाग धरातल पर उतरकर पूरा कर रहा है।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने सर्वप्रथम वहां स्थित भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया तथा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत मलिन बस्ती की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि गांधी जी के स्वच्छता संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश की सभी 762 निकायों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से पूज्य बापूजी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर तक स्वच्छता का पखवाडिया अभियान चलाया गया और 26 सितंबर से बापूजी की 155वीं जयंती को समर्पित 155 घंटे का अनवरत सफाई अभियान भी चलाकर बापूजी को स्वच्छता का श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

उन्होंने (AK Sharma) वहां पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्थानीय वासियों, सफाई मित्रों, नगर निगम लखनऊ के अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर गंदगी को अपने आसपास के क्षेत्र से दूर भगाना है ताकि हम सभी स्वस्थ रहें, हमारा वातावरण स्वच्छ रहे और हमारे घरों में सुख समृद्धि आए। क्योंकि कहा गया है कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है।

स्वच्छ वातावरण में होता है ईश्वर का वास, बढ़ती है सुख-समृद्धि : एके शर्मा

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने सफ़ाई के दौरान स्थानीय वासियों और उपस्थित गणमान्य लोगों को संचारी रोगों, मक्खी मच्छर जनित बीमारियों, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के प्रति जागरूक किया और कहा कि इससे बचने के लिए कहीं पर भी अपने आसपास गंदगी न रहने दे और पानी न जमा होने दें। विभाग के अधिकारियों को भी संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर दवाइयों और एंटी लार्वा का छिड़काव करने तथा फॉगिंग कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीयवासी, गणमान्यजन, क्षेत्रीय कार्यकर्ता, पार्टी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष आयुष पांडेय, हरीश रावत, सुमित रावत, किशोरी लाल भुर्जी तथा नगर निगम के अधिकारी और सफाई मित्र आदि उपस्थित रहे।

Related Post

CM Yogi

बिजली बिल बकाये पर नहीं काटेंगे किसानों के बिजली कनेक्शन: सीएम योगी

Posted by - January 10, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद व विधायकों के साथ…
UPSIDA

UPSIDA ने एआरसीआईएल से मांगा 778 करोड़ रुपए बकाए का भुगतान

Posted by - September 19, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड (एआरसीआईएल) से गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर स्थित औद्योगिक…
Baraatis

सुकून से सो रहे बारातियों को बेकाबू वाहन ने रोंदा, छह की गई जान

Posted by - July 9, 2022 0
चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भरतकूप थाना इलाके में रौली गांव में टमाटर लदे बेकाबू वाहन ने सड़क किनारे सो…