लोकसभा चुनाव

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर अपरान्ह एक बजे तक 31 प्रतिशत वोटिंग

836 0

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपरान्ह एक बजे तक करीब 31 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इस दौरान कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली , जिन्हें बाद में दुरुस्त करा दिया : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी

बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान 85.91 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 8,644 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से ही सभी क्षेत्रों में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिन्हें बाद में दुरुस्त करा दिया गया।

ये भी पढ़ें :-लखनऊ : गठबंधन उम्मीदवार पूनम सिन्हा के रोड में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया प्रचार 

पांचों लोकसभा क्षेत्रों में औसत 31.25 प्रतिशत मतदाता प्रयोग कर चुके हैं मतदान

कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, हालांकि दोपहर में कतार की लंबाई कम हुई है। संभावना जताई जा रही है कि धूप कम होते ही मतदाता एकबार फिर मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। सिंह ने बताया कि दिन के एक बजे तक पांचों लोकसभा क्षेत्रों में औसत 31.25 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सबसे अधिक बांका में 32.6 प्रतिशत, जबकि सबसे कम 28 प्रतिशत मतदान भागलपुर में हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें :-मोदी सरकार से नाराज शक्ति भार्गव ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर फेंका जूता 

लोकसभा चुनाव  : पांच लोकसभा सीटों पर कुल 68 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना  आजमा रहे हैं भाग्य

इन क्षेत्रों से कुल 68 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के तारिक अनवर, उदय सिंह, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, जद (यू) के संतोष कुशवाहा, महमूद अशरफ जैसे दिग्गज शामिल हैं।

सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बलों की तैनाती की गई

इस चरण के लोकसभा चुनाव  को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर बांका के कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में चार बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है। बिहार में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीधा मुकाबला माना जा रहा है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में मुकाबला त्रिकोणीय भी देखने को मिल रहा है।

Related Post

घर में बनाएं इन तरीको से फेस पैक, ऑयली स्किन की प्रॉब्लम्स से पाएं छुटकारा

Posted by - May 24, 2019 0
डेस्क। ऑयली स्किन है तो आपको अक्सर इससे जुड़ी प्रॉब्लम होती होंगी। ऑयली स्किन वालों को कील-मुंहासों की परेशानी अधिक…
Amrit Abhijat

सभी नगरीय निकायों में रैन बसेरों व सेल्टर होम्स को मिशन मोड पर संचालित किए जाने के निर्देश

Posted by - December 20, 2022 0
लखनऊ। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) द्वारा प्रदेश में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत नगरीय निकायों…
सरयू राय

सरयू राय मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ ठोंक सकते हैं ताल, नामांकन पत्र खरीदा

Posted by - November 16, 2019 0
रांची। झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ शनिवार को मोर्चा खोलकर देशभर में चर्चा के केंद्र में बीजेपी सरकार…
Atiq-Ashraf Shootout

गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को ट्रेनिंग देगी सरकार

Posted by - April 4, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) अब ग्राम प्रधानों, खंड…