पुत्र को मारी कुल्हाड़ी, बचाने आई मां को निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटा

1051 0

दबंगों ने एक युवक को कुल्हाड़ी से हमला (killed with an axe) कर घायल कर दिया। पुत्र को बचाने आई मां को भी सड़क तक घसीटते हुए पीटा गया, जिससे वह निर्वस्त्र हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

सिसोलर थाना क्षेत्र के चांदीकला गांव निवासी गीता देवी पत्नी स्व.अमर सिंह अपने पुत्र सौरभ सिंह के साथ घर में रहती है। आरोप है कि सौरभ अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी गांव के ही हिमांशु सिंह, उसका पिता अवधेश सिंह. केके सिंह व दलजीत सिंह लाठी डंडे और कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गए। किसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौच हुई फिर सौरभ को घसीटकर मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ितों का आरोप है कि उसके सिर पर कुल्हाड़ी (killed with an axe) से भी वार किया गया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। घटना की तहरीर थाने में दी गई, जिस पर पुलिस ने हिमांशु सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि आरोपित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा लिखा है।

सिसोलर थाने की इंस्पेक्टर रीता सिंह ने बुधवार को बताया कि सौरभ सिंह और उसकी मां ने आरोपित पक्ष के लोगों के साथ पहले मारपीट की, फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है।

Related Post

Tent City

अयोध्या : 25 हजार श्रद्धालुओं के रुकने के लिए तैयार हो रही टेंट सिटी

Posted by - January 25, 2024 0
अयोध्या । श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा बाद दर्शनार्थियों की आने वाली अपार संख्या के लिए योगी सरकार का बड़ा प्लान मूर्त रूप…
ANTF

नेस्तनाबूत होंगे नशे के सौदागर, ANTF के पंजे को और मजबूत करेगी योगी सरकार

Posted by - March 26, 2023 0
लखनऊ। अवैश नशे के सौदागरों के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। नार्को नेक्सस की कमर तोड़ने के…