fierce fire in plastic warehouse in bulandshahar

प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

1331 0

बुलंदशहर। जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के सुभाष रोड पर स्थित दाऊजी मंदिर बिल्डिंग में स्थित प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग

जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र स्थित एक गोदाम में आग (fierce fire in plastic warehouse in bulandshahar) गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें गोदाम के समीप मंदिर तक पहुंच रही थीं जिससे कहीं न कहीं मंदिर को भी नुकसान हो सकता था। वहीं घंटों से प्लास्टिक गोदाम में लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की एक ही गाड़ी मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों के हंगामें के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और मौके पर पहुंची। फिलहाल फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुट गईं। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौजूद थे।

आग लगने से गोदाम मालिक और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि यह प्लास्टिक गोदाम बीच मार्केट के अंदर मौजूद है, जल्द आग पर काबू न मिला तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

वहीं, पूरे मामले में गोदाम मालिक नितिन कुमार अग्रवाल का कहना है कि गोदाम में आग लगने के बाद ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कुछ गाड़ियां आईं थी।

Related Post

CM Yogi

पहले प्रदेश की पहचान था दंगा और कर्फ्यू, आज ‘नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा’: सीएम योगी

Posted by - November 15, 2024 0
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों से बिना रुके, हटे, डिगे देश की सुरक्षा, गरीब कल्याण,…
cm yogi

कर्ता के प्रति कृतज्ञता का भाव सनातन का पहला संस्कार : मुख्यमंत्री

Posted by - September 11, 2025 0
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि कर्ता के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करना सनातन…