Amit Shah

TMC का मौन इशारा कर रहा है कि आप हिंसा करिए : अमित शाह

435 0

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ के कार्य में हस्तक्षेप के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि हार से दीदी बौखला गई हैं। टीएमसी ने आपा खो दिया है और तरह-तरह की टिप्पणी कर रही है।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस प्रकार की टिप्पणी सुरक्षा बलों के लिए की हैं। यदि किसी राजनीतिक दल की अध्यक्ष ऐसा कहती हैं कि सीआरपीएफ का घेराव कर लो। ऐसा राजनीतिक जीवन में नहीं देखा है। लोगों को आराजकता की ओर ले जा रही है। यह चुनाव शांतिपूर्ण नहीं चाहती हैं। वह हर बार की तरह रैगिंग से चुनाव जीतना चाहती है। हर बार आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्री के सुझाव पर डिस्टर्ब कर रहा है। सीआरपीएफ जब चुनाव में लगते हैं, तो पैरा मिलिटरी पर चुनाव आयोग का कंट्रोल होता है। उनकी बौखलाहट बढ़ गई है।

 

दीदी के साथ खिसक रहे हैं अल्पसंख्यक भी

अमित शाह ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हुए। अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले हुए। इस हमले के खिलाफ टीएमसी के एक नेता के खंडन की टिप्पणी नहीं है।  ये मूक इशारा कर रहे हैं कि आप करें। सार्वजनिक जीवन में हमले की सभी निंदा करते हैं। इससे भी टीएमसी अपना आपा खो चुकी है जिस तरह से अल्पसंख्यक वोट से अपील की है। शायद अल्पसंख्यक वोट भी खिसक रहे हैं और कहीं जा रहे हैं। शायद इस तरह की अपील किसी भी पार्टी से उचित है। इस प्रकार के काम करने की बजाय हार के कारणों का विश्लेषण करे। दीदी बंगाल की जनता आपके खिलाफ है। कानून व्यवस्था चरमा गई गई है। यहां घुसपैठ बेरोकटोक हो रही है। कोलकाता के बंगाली बाबू की चिंता है कि कोलकाता की क्या स्थिति होगी। आप सीएए का विरोध कर रही हैं। इसलिए बंगाल की जनता आपके खिलाफ है।”

 

मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला हो रहा है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर पिछले 2-3 दिन में हमला हुआ। कल भवानीपुर में पुलिस स्टेशन में बैठे हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। इन हमलों के खिलाफ TMC के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, मौन इशारा कर रहा है कि आप हिंसा करिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ के कार्य में हस्तक्षेप के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की निराशा उनके व्यवहार और भाषणों से साफ दिखाई ​देती है। राज्य की मुख्यमंत्री और राजनीतिक दल की अध्यक्ष ये कहती हैं कि CAPF का घेराव कर लो, मैंने ऐसा दृश्य अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि  भाजपा को तीन चरण में बंगाल की जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। हमारे एक आकलन के हिसाब से भाजपा इन तीन चरण में 63-68 सीट जीत रही हैं।

Related Post

भारत में कोरोना

देश में कोरोना से संक्रमित दो लाख से अधिक लोग हुए रोगमुक्त, मृतकों की संख्या में कमी आई

Posted by - June 19, 2020 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से पीड़ित दो लाख से…
CIMAP

सुगंधित तेलों के उत्पाद के निर्यात में सीमैप की महत्वपूर्ण भूमिका

Posted by - January 22, 2021 0
लखनऊ। सीएसआईआर-सीमैप (CSIR-CIMAP) में 20 दिवसीय किसान मेले में शुक्रवार को सीएसआईआर-सीमैप (CSIR-CIMAP) के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने…