Anand Bardhan

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यासित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, दिये निर्देश

3 0

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) ने गुरुवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न अवसरों पर शिलान्यास की गई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत इन योजनाओं से संबंधित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली।

मुख्य सचिव (Anand Bardhan) ने संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं की निरंतर निगरानी कर निर्धारित समय पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, लेकिन अभी लोकार्पण नहीं हुआ है, ऐसी परियोजनाओं का शीघ्र लोकार्पण कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को परियोजनाओं का उचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि गतिमान परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए। इसके लिए संबंधित विभाग प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें।

मुख्य सचिव (Anand Bardhan) ने कहा कि एक से अधिक विभागों से संबंधित परियोजनाओं में विभाग आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का निस्तारण कर परियोजनाओं को पूर्ण कराएं। उन्होंने नियोजन विभाग को भी प्रधानमंत्री के शिलान्यास से संबंधित परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव (Anand Bardhan) ने एमडी यूजेवीएनएल को लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना पर तेजी से कार्य करने के लिए केंद्रीय जल आयोग को शीघ्र डिजाइन एवं शेड्यूल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न विभागों की 22,015.76 करोड़ रुपये लागत की कुल 91 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, जिनमें से 18 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। 06 परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है, जबकि 12 परियोजनाओं का लोकार्पण अभी शेष है। 73 परियोजनाओं का कार्य विभिन्न स्तरों पर गतिमान है, जिनमें से अधिकांश परियोजनाएं मार्च 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा, सचिव नीतेश कुमार झा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. एस. एन. पाण्डेय, युगल किशोर पंत, अपर सचिव विनीत कुमार एवं नवनीत पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

PM Modi

टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर पीएम मोदी बेहद संवेदनशील, सीएम धामी से ले रहे है अपडेट

Posted by - November 24, 2023 0
देहरादून/उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल (Uttarkashi Tunnel) में फंसे श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर भी बेहद…

वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, कोरोनाकाल में सरकारी खर्च पर लगा प्रतिबंध हटाया

Posted by - September 25, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के खर्च पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने हटा लिया है। वित्त…
मायावती

मायावती को अमित शाह की चुनौती स्वीकार, बोलीं- CAA, NRC व NPR पर बहस के लिए बसपा तैयार

Posted by - January 22, 2020 0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) व एनआरसी (NRC) को लेकर बुधवार को गृहमंत्री…