CM Dhami

करोड़ों राजनीतिक कार्यकर्ताओं के प्रयासों से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी: सीएम धामी

101 0

देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया । मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, आगे कहा कि पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के उत्तराखंड के हर कोने को विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “आज, करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है… हमने बिना किसी भेदभाव के उत्तराखंड के हर कोने को विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई है…” उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने की ऐतिहासिक उपलब्धि की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “हाल ही में संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित करने की ऐतिहासिक उपलब्धि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई…”

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी थीं।

राष्ट्र निर्माण और माँ भारती की सेवा में दिन-रात समर्पित, “एकात्म मानववाद, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और गरीबों के उत्थान” के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पंचनिष्ठ सिद्धांतों का निर्वहन करते हुए भारत को एक सशक्त, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रहा है।”

6 अप्रैल 1980 को गठित भाजपा वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। पार्टी की उत्पत्ति भारतीय जनसंघ से हुई है, जिसका गठन 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था।

पिछले कई वर्षों में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कई बड़े नाम रहे हैं, जिनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और अमित शाह शामिल हैं।

Related Post

CM Dhami

उत्तराखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर रिपोर्ट सौंपी, मुख्यमंत्री से मिले आयोग अध्यक्ष

Posted by - February 27, 2025 0
देहरादून। उत्तराखंड में ग्रामीण स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग…
Share market

तेजी से खुला शेयर बाजार, बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर समेत इन सेक्टर में उछाल

Posted by - May 5, 2021 0
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी के साथ खुला। बीएसई (BSE) के सेंसेक्स (Sensex)…
ज्येष्ठ माह का पहला मंगल

ज्येष्ठ माह के पहले मंगल पर मंदिर व सड़कें रहीं वीरान, न जयकारे गूंजे और न हुआ भंडारा

Posted by - May 12, 2020 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगल पर आज हनुमान मंदिर में न…