CM Nayab Saini

तीन माह में अपराधियों पर लगाए अंकुश : नायब सैनी

64 0

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ( CM Nayab Saini) ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के मामले में पुलिस को फ्री हैंड कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी स्थिति के अनुसार निर्णय करते हुए कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधिकारियों को अगले तीन माह के भीतर अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ( CM Nayab Saini) शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आईजी, डीजीआई व एडीजीपी स्तर के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले देश में बने तीन नये कानूनों को राज्य में पूरी तरह से लागू करने के आदेश दिए गए। बैठक में मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी, मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और सीआईडी चीफ सौरभ सिंह समेत कई आलाधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ( CM Nayab Saini) ने साइबर व महिलाओं के प्रति अपराधों में आई कमी पर संतोष जताया और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की पीठ ठोंकी। उन्हाेंने पुलिस को साल 2025 में 70 प्रतिशत गांव और वार्डों को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य भी दिया। करीब सात हजार गांवों में फिलहाल 3350 गांव और 876 वार्ड नशामुक्त होने का दावा किया गया है। उन्होंने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के प्रति किसी तरह की नरमी नहीं बरतने के आदेश दिए। उन्हाेंने कहा कि ऐसे संगठित गिरोहों का सफाया करने के लिए काम करें।

मुख्यमंत्री ( CM Nayab Saini) ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि थानों में पीड़ित लोगों की एफआईआर दर्ज नहीं होती और जिनकी एफआईआर दर्ज हो जाती हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होती। पुलिस की जांच भी कई-कई माह तक अधूरी पड़ी रहती हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है।

उन्होंने आलाधिकारियों को कहा कि यदि किसी पुलिस वाले की बदमाशों के साथ सांठगांठ के प्रमाण मिले, तो उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार सम्मानित करने का काम करेगी और सरकार की छवि खराब करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

Related Post

Hemkund Sahib

हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

Posted by - May 20, 2023 0
चमोली। सिखों के पवित्रधाम हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के कपाट आज शनिवार को विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं।…
हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने किया दुमका से नामांकन, पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से

Posted by - November 29, 2019 0
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दुमका विधानसभा सीट से…
modi yogi with ayodhya

PM मोदी देखेंगे अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट, CM योगी करेंगे पेश

Posted by - February 27, 2021 0
अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या (Ayodhya) में मंदिर निर्माण के साथ इस आध्यात्मिक नगरी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए बनाए…