CM Vishnudev Sai

सीएम विष्णुदेव साय आदिवासी बालिका छात्रावास भवन-आश्रम का करेंगे लोकार्पण

127 0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) 3 अगस्त को 12 बजे जिले के आरंग में आदिवासी बालिका छात्रावास-आश्रम के भवन का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम अकोली रोड स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप व सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक गुरू खुशवंत साहेब होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता डुमेंद्र साहू होंगे।

इस कार्यक्रम में आरंग के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन, आरंग, मंदिरहसौद के प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन व आरंग, कोसरंगी के अनुसूचित जाति कन्या आश्रम भवन का लोकार्पण होगा।

मुख्यमंत्री साय विहंगम योग संत-समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल

साथ ही सरस्वती सायकिल योजना के तहत छात्राओं का सायकिल का वितरण किया जाएगा और श्रम विभाग, पशुधन विभाग के हितग्राहियों को हितमूलक राशि व वस्तु का वितरण होगा।

Related Post

covid-19

घातक होती कोरोना की लहर

Posted by - April 17, 2021 0
कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह के अध्ययन आ रहे हैं, वे बेहद डरावने हैं।  रिसर्च जर्नल लैंसेंट का दावा…