UPSC

UPSC CSE 2024 मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, इतने नंबरों की होगी परीक्षा

252 0

संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 मेन्स एग्जाम के लिए विस्तृत आवेदन पत्र 1 (DAF-1) जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए 12 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित किया गया था।

आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नियमों के अनुसार निर्धारित डेट से बाद DAF-I या डाक्यूमेंट्स जमा करने में किसी भी तरह की देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्धारित डेट के बाद डीएएफ जमा करने वाले अभ्यर्थियों के फाॅर्म रद्द कर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

UPSC CSE 2024 Manis Exam ऐसे करें अप्लाई

– UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc।gov।in पर जाएं।
– यहां यूपीएससी सीएसई 2024 डीएएफ 1 के लिंक पर क्लिक करें।
– परीक्षा के नाम पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
– अब आवेदन पत्र भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
– आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें।

आवेदन फीस – UPSC CSE मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है। महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस जमा करने से छूट दी गई है।

कितने नंबरों की होगी मेन्स एग्जाम ?

UPSC CSE मुख्य लिखित परीक्षा का कुल 1750 नंबरों की होगी। एग्जाम पेन पेपर मोड में होगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चरण प्रक्रिया इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा।

UPSC- 2024 प्री एग्जाम के रिजल्ट जारी, इस ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक

UPSC CSE 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 16 जून को किया गया था। एग्जाम में 13 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस साल आयोग सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1056 पदों पर भर्तियां करेगा। इन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित कई पद शामिल हैं।

Related Post

Mukhyamantri Abhudaya Yojana

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने रचा इतिहास, यूपीएससी में 13 होनहारों ने लहराया परचम

Posted by - April 22, 2025 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी पहल ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना’ (Mukhyamantri Abhudaya Yojana) ने एक बार फिर अपने…
CM Yogi interacted with the students

योगी ने शिक्षक बन छात्रों को दी नसीहत, बार-बार न दोहराएं गलतियां

Posted by - September 12, 2024 0
लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालयों के द्वितीय शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ करने लखनऊ के मोहनलालगंज के सिठौली कला स्थिति विद्यालय पहुंचे…