बंधक बनाकर बदमाशों ने तिजोरी से लूट नौ लाख रुपये

बंधक बनाकर बदमाशों ने तिजोरी से लूटे नौ लाख रुपये

789 0

अलीगंज में रहने वाले एक दवा कारोबारी के घर बुधवार शाम बदमाशों ने धावा बोल दिया। घटना के समय कारोबारी अपने घर पर नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने घर में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड को असलहे के दम पर बंधक बना लिया और फिर तिजोरी में रखी लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। वहीं बाद में पीडि़त जब वापस अपने घर पहुंचे तो उन्हें घटना की भनक लगी। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। हालांकि बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें से एक आरोपी की पीडि़त ने पहचान कर पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल, अब उनकी तलाश में टीमें लगा दी गई है।

बदमाशो ने असलहे के दम पर रुपयों से भरा बैग छीना

अलीगंज के सेक्टर- ओ निवासी दवा कारोबारी दिनेश अग्रवाल की अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट में इंटो फर्मा नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि इलाके में ही उनकी बड़ी बेटी रहती है, जिससे मिलने बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ उसके घर गए थे। इस दौरान उनके घर के गेट पर निजी सुरक्षा गार्ड तैनात था। बताया जा रहा है कि देर शाम नकाबपोश तीन बदमाश उनके घर पहुंचे और असलहे के दम पर गार्ड को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमे रखी लाखों की नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। वहीं बाद में पीडि़त कारोबारी वापस घर लौटे तो उन्होंने गार्ड को बाथरूम से बाहर निकाला। पीडि़त की आपबीती सुनकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। उधर, डकैती की खबर से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बदमाशों में एक है कारोबारी का पूर्व नौकर पुलिस के मुताबिक बदमाशों की पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस पूछताछ में पीडि़त ने एक बदमाश की पहचान अपने पूर्व नौकर अमन के रूप में की है। साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरा युवक उसका दोस्त विशाल है। फिलहाल तीसरे को वह पहचान नहीं पाए है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ समय पहले दिनेश ने अमन को चोरी के आरोप में काम से निकाल दया था। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

 

Related Post

Akhilesh Yadv in Aligarh Kisan Mahapanchayat

किसान महापंचायत में बोले अखिलेश – अंधेर नगरी चौपट राजा, रात को गांजा, देखना है तो यूपी में आजा : अखिलेश यादव

Posted by - March 5, 2021 0
अलीगढ़ ।  जिले के टप्पल में किसान महापंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने (Akhilesh Yadav) किसानों…
CM Nayab Singh Saini

किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना सरकार का मुख्य ध्येय, बजट में बनाई जाएंगी नई योजनाएं : नायब सैनी

Posted by - January 9, 2025 0
हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार किसानों…
AK Sharma participated in the Mukhyamatri Samuhik Vivah Yojana

एके शर्मा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में की शिरकत

Posted by - November 17, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में 124 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ…