यूपी एसटीएफ ने तस्करी करने वाले गिरोह को झांसी में किया गिरफ्तार

 यूपी एसटीएफ ने तस्करी करने वाले गिरोह को झांसी में किया गिरफ्तार

491 0

 यूपी एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना और झॉसी से 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी झॉसी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी सतेन्द्र पण्डित उर्फ सत्तू ग्राम परसूतीगढ़ी, थाना सुरीर, मथुरा का रहने वाला है। उसके पास से 400 रुपये नकद और 2 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। उसकी गिरफ्तारी झांसी के एलाईड चौराहा से की गयी।

सिद्धार्थनगर में हुई एसटीएफ से मुठभेड़

दरअसल, एसटीएफ की टीम को जानकारी मिली कि अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना सतेन्द्र पण्डित झॉसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में देखा गया है। वह एवं थाना नवाबाद, झॉसी के एनडीपीएस एक्ट के केस में  वांछित है और इसी केस में उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ से टीम गठित कर झॉसी के लिए रवाना की गयी। एसटीएफ टीम ने झॉसी पहुॅचकर छानबीन की तो पता चला कि वांछित अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ सत्तू अपने किसी साथी से मिलने के लिए एलाईड चौराहा आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह एक अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने का गिरोह का संचालन करता है, इस गिरोह द्वारा काफी दिनों से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी की जाती है। इस गिरोह द्वारा विशाखापट्टनम से कम कीमत में गांजा मंगाया जाता है और हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अधिक मूल्य पर इसकी सप्लाई की जाती है।

Related Post

airtel

प्रदीप कपूर को एयरटेल ने नया मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया

Posted by - January 10, 2021 0
नई दिल्ली। दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल (airtel) ने रविवार को प्रदीप कपूर को अपना नया मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त…
Abha ID

डिजिटल हो रहा उत्तराखंड, 30 लाख से अधिक बन चुकी हैं हेल्थ आईडी

Posted by - March 26, 2023 0
देहारादून।  राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण। सूचना क्रांति के दौर में उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तेजी से डिजिटल होता…