जाह्नवी से आगे निकली सारा अली खान, पिता परेशान

1271 0

 

मुंबई। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की है। इन दिनों बॉलीवुड में दो स्टारकिड्स जाह्नवी कपूर और सारा अली खान का जलवा कायम है । दोनों ने अपनी डेब्यू फिल्म से जबरदस्त शुरुआत की।

ये भी पढ़ें :-साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी ‘उरी’ 

अआप्को बता दें कुछ दिन पहले ही सारा और जाह्नवी दोनों ही करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं। इसके बाद से सारा के फैंस और भी ज्यादा बढ़ गए हैं। जब जाह्नवी से पूछा गया था कि सारा जिस तरह से मीडिया पर्सन से मिलती हैं उनका वो तरीका फैंस को काफी पसंद आता है।’ सारा की सफलता से क्या आपको जलन होती है तो उन्होंने कहा था कि नहीं मैं प्रोत्साहित होती हूं । मैं खुद को बेहतर बनाने के पूरे प्रयास करती हूं

ये भी पढ़ें :-विक्की कौशल की ‘उरी’ का धमाल,8वें दिन का रहा इतना कलेक्शन 

जानकारी के मुताबिक जाह्नवी के पिता बोनी कपूर काफी चिंतित हैं। साथ ही वो जाह्नवी की पीआर टीम से नाराज भी हैं । उन्हें लग रहा है कि जाह्नवी की पीआर टीम उन्हें अच्छे से हाईलाइट नहीं कर पा रही है साथ उन्होंने ये भी कहा कि वे दोनों इस बात पर हंसती हैं कि फैंस किस तरह से उन दोनों की तुलना करते हैं ।

 

 

Related Post

एक्टर गौरव दीक्षित को एनसीबी ने किया गिरफ्तार; एमडी, ड्रग्स, चरस घर से बरामद

Posted by - August 28, 2021 0
टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने गिरफ्तार किया। गौरव को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार…