एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर हुई ठगी

683 0

पारा थाना इलाके में एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपित ने दो महिलाओं समेत एक युवक से हजारों रुपये हड़प लिए। पीड़ितों का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने मारपीट की। पीड़ितों का कहना है कि पारा थाने की पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है। पारा के सदरौना निवासी 21 वर्षीय काजल ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले दीपू और अमरजीत ने एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का दावा किया था। आरोपितों के कहने पर उसने 5 हजार रुपये दिए थे। काजल के आलावा विनोद और ममता ने भी आरोपितों को नौकरी के नाम पर रुपये दिए थे। कई दिन बीच जाने के बावजूद भी पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली।

राजधानी में चोरों ने जेसीबी मशीन की उड़ाई बैट्री

पूछताछ करने पर आरोपित टालमटोली करते रहे। इस पर पीड़ित अपने रुपयों का तगादा आरोपितों से करने लगे। आरोप है कि पैसा मांगने पर पीड़ितों को आरोपितों ने मारापीटा। आरोपितों के खिलाफ शिकायत लेकर पीड़ित पारा थाने पहुंचे, आरोप है कि पारा थाने की पुलिस ने उनकी एक न सुनी। पीड़ितों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है। वहीं पारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि काजल द्वारा लगाये गए आरोप गलत हैं। जांच में प्रकाश में आया है कि काजल व दो अन्य लोगों ने एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए अमरजीत को कुछ पैसा दिया। वह दीपू का परिचित था। काजल व अन्य दीपू पर पैसा वापस का दबाव बनाने लगे। दीपू की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके साथ काजल व मारपीट की जिसके स बन्ध में दोनों पक्षों को  चौकी पर बुलाया गया था। मामले में जांच की जा रही है।

Related Post

CM Yogi

सतत ग्रामीण विकास को पारिस्थितिकी अनुकूल प्रौद्योगिकी जरूरी: सीएम योगी

Posted by - November 3, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के साथ सतत ग्रामीण विकास के लिए पारिस्थितिकी…
Maha Kumbh

महाकुंभ 2025 न केवल एक धार्मिक आयोजन, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का एक मॉडल

Posted by - January 25, 2025 0
महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) न केवल एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का एक मॉडल भी…