Site icon News Ganj

एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर हुई ठगी

पारा थाना इलाके में एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपित ने दो महिलाओं समेत एक युवक से हजारों रुपये हड़प लिए। पीड़ितों का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने मारपीट की। पीड़ितों का कहना है कि पारा थाने की पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है। पारा के सदरौना निवासी 21 वर्षीय काजल ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले दीपू और अमरजीत ने एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का दावा किया था। आरोपितों के कहने पर उसने 5 हजार रुपये दिए थे। काजल के आलावा विनोद और ममता ने भी आरोपितों को नौकरी के नाम पर रुपये दिए थे। कई दिन बीच जाने के बावजूद भी पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली।

राजधानी में चोरों ने जेसीबी मशीन की उड़ाई बैट्री

पूछताछ करने पर आरोपित टालमटोली करते रहे। इस पर पीड़ित अपने रुपयों का तगादा आरोपितों से करने लगे। आरोप है कि पैसा मांगने पर पीड़ितों को आरोपितों ने मारापीटा। आरोपितों के खिलाफ शिकायत लेकर पीड़ित पारा थाने पहुंचे, आरोप है कि पारा थाने की पुलिस ने उनकी एक न सुनी। पीड़ितों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है। वहीं पारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि काजल द्वारा लगाये गए आरोप गलत हैं। जांच में प्रकाश में आया है कि काजल व दो अन्य लोगों ने एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए अमरजीत को कुछ पैसा दिया। वह दीपू का परिचित था। काजल व अन्य दीपू पर पैसा वापस का दबाव बनाने लगे। दीपू की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके साथ काजल व मारपीट की जिसके स बन्ध में दोनों पक्षों को  चौकी पर बुलाया गया था। मामले में जांच की जा रही है।

Exit mobile version