Rajnath SIngh

वाराणसी दौरे पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

480 0

वाराणसी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने (Rajnath Singh) एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के ब्रिगेडियर एचएस बैंसला सहित अन्‍य सैन्‍य अफसरों संग बैठक की।

रक्षामंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 39 जीटीसी के अधिकारियों संग बैठक की। एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए काशी प्रांत अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, मछलीशहर सांसद भोला प्रसाद सरोज, जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, महानगर अध्यक्ष इत्यादि मौजूद थे।

शादी समारोह में शामिल होंगे

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मीटिंग के बाद कार से गाजीपुर निकल गए। वह गाजीपुर के सैदपुर नगर के मदारीपुर मोहल्ला निवासी डॉ. बिजेंद्र कुमार के शादी समारोह में शामिल होंगे।

सैन्य अफसरों संग की चर्चा

रक्षामंत्री (Rajnath Singh) ने एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज में वाराणसी स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के ब्रिगेडियर एचएस बैंसला सहित अन्‍य सैन्‍य अफसरों से बैठक की। सैन्य अफसरों के साथ वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान विमान यात्रियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसका भी ध्यान दिया गया।सैन्य अफसरों से वार्ता के बाद रक्षा मंत्री गाजीपुर स्थित सैदपुर चले गए। वह सैदपुर से लौटकर शाम को दोबारा वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उसके बाद स्पेशल विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

Related Post

Draupadi Murmu

राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार, मायावती ने लिया बड़ा फैसला

Posted by - June 25, 2022 0
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार…
Yogi

आज थोड़ी देर में योगी कैबिनट की बैठक में लगेगी कई प्रस्तावों पर मुहर

Posted by - June 28, 2022 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आज मंगलवार को लोकभवन में साढ़े 11 बजे…