KBC 12: झारखंड की नाजिया नसीम बनीं सीजन की पहली करोड़पति

2119 0

महिला डेस्क.  गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को अपने इस सीजन की पहली करोड़पति मिल चुकी है. झारखंड की नाजिया नसीम इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं. हाल ही में सोनी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केबीसी का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें रांची, झारखंड की रहने वाली नाजिया नसीम ने एक करोड़ जीतकर सबको हैरान कर दिया है.

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने पहली महिला अमेरिकी उपराष्ट्रपति बन रचा इतिहास

परसों बुधवार के दिन कंटेस्टेंट नाजिया नसीम ‘केबीसी 12’ में हॉट सीट पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने विराजमान होगी जो एक एतेहासिक पल होगा. नाजिया नसीम ने हॉटसीट पर बैठकर 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए है. इसके बाद अमिताभ नाजिया से 7 करोड़ रुपये के लिए 7वां प्रश्न पूछते हैं. वह 7 करोड़ के सवाल पर अपनी किस्मत आजमाने के बारे में सोच रही हैं. अब ये देखना बहुत ही रोमांचित होने वाली है कि वह 7 करोड़ जीत पाती हैं या नहीं.

नाजिया नसीम एक स्वतंत्रा महिला है. रांची में जन्मीं नाजिया नसीम के पिता मोहम्मद नसीमुद्दीन सेल से रिटायर्ड अधिकारी हैं और मां बुशरा नसीम एक बुटिक चलाती हैं. नाजिका और शकील का एक 10 साल का बेटा है- दनयाल.

नाजिया नसीम कविता और शायरी का गहरा शौक रखनी है. उनकी स्कूलिंग रांची के डीएमवी श्यामली से हुई है. सेंट जैवियर्स कॉलेज से ग्रैजुएशन के बाद नाजिया ने दिल्ली में आईआईएमसी से पीजी डिप्लोमा किया है और एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशंस की पढ़ाई की है.

प्रोफेशनल फ्रंट पर नाजिया नसीम इस वक्त फिलहाल दिल्ली में रहकर जॉब करती हैं. वो रॉयल एनफील्ड कंपनी में ग्रुप मैनेजर हैं और कंपनी का इंटर्नल कम्युनिकेशंस देखती हैं. इससे पहले वो एयरटेल, बैंक ऑफ अमेरिका वगैरह में काम कर चुकी हैं.

नाजिया की मां को लगता था कि नाजिया जितना पढ़ती हैं और जितनी तरह की चीजें पढ़ती हैं, उन्हें अमिताभ बच्चन की केबीसी के हॉट सीट पर होना चाहिए. नाजिया ने साल 2000 से लगातार 20 साल की कोशिश के बाद 2020 में केबीसी पहुंचकर मां के ख्वाब को पूरा किया है.

नाजिया नसीम के एपिसोड को सोनी टीवी पर 10 और 11 नवम्बर को प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए काफी बेसब्र हो रहे हैं. वैसे बताया जा रहा है कि 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद नाजिया ने गेम क्विट कर दिया क्योंकि वह 7 करोड़ रुपयों के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं जानती थीं. जो भी हो उन्होंने सबके सामने एक मिसाल कायम कर दी है.

इससे पहले गाजियाबाद की छवि कुमार 1 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंची थीं हालांकि जवाब ना आने के स्थिति में उन्हें खेल बीच में ही क्विट करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने भी यहाँ से 50 लाख जीते थे.

 

Related Post

malaika arora

मलाइका अरोड़ा बोली-कोई वैक्सीन बना दो भाई, वरना जवानी निकल जायेगी

Posted by - September 13, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। इसके बाद से वह कोरोना…
कीर्ति आजाद

कांग्रेस का ‘हाथ’ थामते ही कीर्ति आजाद ने पीएम पर बोला हमला

Posted by - February 18, 2019 0
नई दिल्ली। बीजेपी निलंबित नेता कीर्ति आजाद ने सोमवार यानी आज कांग्रेस का दामन थाम लिया। कीर्ति आजाद कांग्रेस अध्यक्ष…
CM Dhami presented the Asian Open Short Track Speed ​​Skating Championship trophy to Thailand

एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

Posted by - August 23, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को हिमाद्री आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर रायपुर, देहरादून में…