कोरोना जांच

भारत में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या बढ़कर 1,274 हुई : आईसीएमआर

826 0

नई दिल्ली । देश भर में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,274 हो गयी है। यह जानकारी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) ने मंगलवार को दी। आईसीएमआर के तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में छह लैब और जुड़ गये हैं।

 सरकारी लैब की संख्या 892 तथा निजी लैब की 382 है

इनमें सरकारी लैब की संख्या 892 तथा निजी लैब की 382 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 651 (सरकारी: 398 , निजी: 253) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 516(सरकारी: 457, निजी: 59) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 107 (सरकारी: 37, निजी: 70) हैं।

टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व चाहती हूं : गीता फोगाट

इन 1,274 लैब ने 20 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,33,395 स्वाब की जांच की

इन 1,274 लैब ने 20 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,33,395 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,43,81,303 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 37,148 नये मामलों का पता चला है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,02,529 हो गयी है।

23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी, मार्च में लैब की संख्या बढ़कर 121 हुई और अब छह माह बाद देश भर के 1,274 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

Related Post

गोमूत्र से कैंसर ठीक

साध्वी प्रज्ञा के गोमूत्र से कैंसर ठीक होने के दावे को डॉक्टरों ने बताया बकवास

Posted by - April 25, 2019 0
मुम्बई । मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।…
Bundelkhand

बुंदेलखंड के विकास पर जोर

Posted by - March 10, 2021 0
सियाराम पांडेय ‘शांत’ विगत कई दशकों से बुंदेलखंड उपेक्षित हैं। इस क्षेत्र के नेताओं ने अपने बारे में तो सोचा…