शाहरुख

शाहरुख बोले-मेरी बदकिस्मती थी कि वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की मेरी बहन बनी

1045 0

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन शाहरुख को एक चीज का बड़ा मलाल है कि वह ऐश्वर्या के साथ कोई लव स्टोरी फिल्म नहीं कर पाए।

शाहरुख ने कहा कि मेरी बड़ी बदकिस्मती रही है कि मैंने ऐश्वर्या के साथ जो पहली फिल्म की उसमें हम दोनों भाई-बहन थे

बता दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख होस्ट कर रहे थे। तब उन्होंने ऐश्वर्या को सेट पर बुलाया और उनसे अपने दिल की बात कही। शाहरुख ने कहा कि मेरी बड़ी बदकिस्मती रही है कि मैंने ऐश्वर्या के साथ जो पहली फिल्म की उसमें हम दोनों भाई-बहन थे। ये बहुत ही शर्मनाक बात थी कि वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की मेरी बहन बनी।

संघ के स्वयंसेवकों ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स का किया सम्मान

लोग मुझसे कहते थे कि हम दोनों सच में एक जैसे दिखते हैं। मैं आज भी इस गलतफहमी में हूं कि मैं ऐश्वर्या जैसा लगता होउंगा क्योंकि मैं इनका भाई बना था। शाहरुख ने आगे कहा कि दूसरी फिल्म देवदास में हम साथ थे और सब कुछ सेट था, लेकिन पहले मैं इन्हें छोड़ गया और जब मैं वापस आया तो ये मुझे छोड़कर चली गईं।

मैं यही सोचता हूं कि कोई तो नॉर्मल फिल्म मिले, जिसमें हम ऑनस्क्रीन ऐश्वर्या प्यार कर सकें

फिर किंग खान बोले कि तीसरी फिल्म मोहब्बतें में ये भूतनी थी। मैं यही सोचता हूं कि कोई तो नॉर्मल फिल्म मिले जिसमें हम ऑनस्क्रीन प्यार कर सकें। बता दें कि शाहरुख और ऐश्वर्या अंतिम फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में साथ नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख का कैमियो था। उन्होंने ऐश्वर्या के एक्स पति का किरदार निभाया था।

Related Post

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…