मुंबई का वॉकहार्ट अस्पताल सील

मुंबई का वॉकहार्ट अस्पताल सील, 45 नर्स और तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

801 0

मुंबई। मुंबई के एक बड़े अस्पताल को बीएमसी ने मंगलवार को पूरी तरह से सील कर दिया है। मुंबई के आग्रीपाड़ा इलाके में स्थित वॉकहार्ट अस्पताल में अब तक 54 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है, जिसमें 45 नर्स और 3 डॉक्टर शामिल हैं। बताया जा रहा है 150 से ज्यादा कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया है।

मार्च के अंतिम हफ्ते में 70 साल का एक मरीज आया था, जो कोरोना वायरस पॉजिटिव था

बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक मार्च के अंतिम हफ्ते में 70 साल का एक मरीज आया था, जो कोरोना वायरस पॉजिटिव था। उस मरीज को देखभाल करने वाली दो नर्सों को पहले कोरोना वायरस हुआ।  धीरे-धीरे उन नर्सों से यह खतरनाक वायरस 29 लोगों को अपनी चपेट में लेता गया। जिसके बाद बीएमसी ने इस पूरे अस्पताल को सील करने का फैसला लिया है। वहां पर बाकी 250 से ज्यादा कर्मचारियों के मेडिकल टेस्ट कराने का फैसला लिया। फिलहाल सभी 250 से ज्यादा कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है, लेकिन अब पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ कर 54 हो गई है।

मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ तबलीगी जमात पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

बीएमसी के एक बड़े अस्पताल में 40 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की वजह से  किया जा चुका है क्वारेंटाइन

मुंबई के वॉकहार्ट ही ऐसा अस्पताल नहीं है, जहां मरीजों का इलाज करने के दौरान अस्पताल के लोगों को भी कोरोना वायरस हुआ है। इसके अलावा बीएमसी के एक बड़े अस्पताल में 40 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की वजह से क्वारेंटाइन किया जा चुका है। बीएमसी का कहना है कि वॉकहार्ट अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट दो बार तक निगेटिव नहीं आती, तब तक सभी लोग क्वारेंटाइन रहेंगे। उस अस्पताल के आसपास जाने वाले लोगों का भी मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है,जिसमें मुंबई पुलिस और बीएमसी के लोग भी शामिल है।

Related Post

CM Bhajan lal Sharma

समृद्ध समाज के निर्माण के लिए स्वस्थ समाज का होना आवश्यक: मुख्यमंत्री भजनलाल

Posted by - June 18, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि समृद्ध समाज के निर्माण के लिए स्वस्थ समाज का होना…

बीएल संतोष के सहायक के दुर्व्यवहार से पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र खफा

Posted by - May 28, 2021 0
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के अखिल भारतीय  संगठन  महामंत्री बीएल संतोष के सहायक अरुण भिंडे के व्यवहार से भारतीय जनता…