free ration

गुजरात में अंत्योदय, श्रमजीवी और पीएचएच राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न

909 0

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के खिलाफ सतर्कता के रूप में 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति में राज्य के अंत्योदय, श्रमजीवी और प्राथमिकता वाले परिवार यानी पीएचएच राशन कार्ड धारकों को बुधवार से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने की घोषणा का राज्यभर में अमल शुरू हो गया है।

राज्य की लगभग 17 हजार सरकारी मान्यता प्राप्त उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क वितरण

श्री रूपाणी के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि राज्य की लगभग 17 हजार सरकारी मान्यता प्राप्त उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क वितरण के लिए गेहूं, चावल और चीनी का जरूरत के अनुसार पूरा स्टॉक पहुंचा दिया गया है। नमक का 72 फीसदी और चना दाल का 87 फीसदी स्टॉक भी वितरण के लिए पहुंच गया है। राज्य के सरकारी मान्यता प्राप्त उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अनाज वितरण की व्यवस्था में इस बात का ध्यान रखा जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग यानी कि सामाजिक दूरी बनी रहे। इतना ही नहीं, दुकानों पर भीड़भाड़ न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था भी की जाए।

रसोई गैस लगातार दूसरे महीने हुई सस्ती, इतने घटे दाम

राज्य में बेसहारा, बुजुर्ग, अक्षम और एकाकी जीवन जीने वाले लोगों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराने के लिए पूरे तंत्र को प्रेरित किया

राज्य में बेसहारा, बुजुर्ग, अक्षम और एकाकी जीवन जीने वाले लोगों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराने के लिए पूरे तंत्र को प्रेरित किया गया है। अब तक 22 लाख 35 हजार 755 फूड पैकेट स्थानीय प्रशासन ने स्वैच्छिक और सेवा संगठनों के सहयोग से वितरीत किए हैं। जरूरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सा सेवा, सहायता, खान-पान की व्यवस्था सहित अन्य मदद के लिए स्थापित स्टेट हेल्पलाइन नं. 1070 को अब तक 2,253 कॉल और जिला हेल्पलाइन नं. 1077 को 9,342 कॉल प्राप्त हुए हैं जिसे लेकर राज्य सरकार ने हर संभव मदद मुहैया कराई है।

मंडियों में आज सुबह एक लाख चार हजार 333 क्विंटल साग-भाजी और 16,562 क्विंटल फल इत्यादि की आवक हुई

राज्य में आज 46.17 लाख लीटर दूध का वितरण हुआ है। मंडियों में आज सुबह एक लाख चार हजार 333 क्विंटल साग-भाजी और 16,562 क्विंटल फल इत्यादि की आवक हुई है। आलू की 25,311 क्विंटल, प्याज 29,700 क्विंटल, टमाटर 8005 क्विंटल और अन्य हरी सब्जियों की 41,315 क्विंटल की आवक हुई है। चैत्र नवरात्र के दौरान व्रतधारियों को फल इत्यादि भी सरलता और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रहा है। राज्य में 489 क्विंटल सेब, 902 क्विंटल केला और 16,562 क्विंटल अन्य फलों की आवक हुई है।

1,200 बिस्तरों के अस्पताल में उपलब्ध आईसीयू, वेंटीलेटर, एक्स-रे मशीन, डायलिसिस और मरीजों के रहने और खाने की सुविधा

अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जी.एच. राठोड़ ने नये सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए विशेष रूप से स्थापित किए गए 1,200 बिस्तरों के अस्पताल में उपलब्ध आईसीयू, वेंटीलेटर, एक्स-रे मशीन, डायलिसिस और मरीजों के रहने और खाने की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी श्री रूपाणी को दी।

Related Post

ममता बनर्जी के परिवार पर ईडी की नजर, मनी लॉड्रिंग केस में उन्हें व भतीजे अभिषेक को थमाई नोटिस

Posted by - August 28, 2021 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का परिवार एकबार फिर से जांच एजेंसियों के निशाने पर है, उन्हें व उनके…
सोनाक्षी सिन्हा को लेकर छिड़ी 'महाभारत'

सोनाक्षी सिन्हा को लेकर अब ‘दुर्योधन’ और ‘भीष्म’ में छिड़ी ‘महाभारत’

Posted by - April 12, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसके बाद दूरदर्शन पर लोकप्रिय पौराणिक शो ‘रामायण’और…
CM Bhajan Lal

‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ बनाने की दिशा में अग्रसर हमारी सरकार : मुख्यमंत्री

Posted by - October 29, 2024 0
भरतपुर/जयपुर। धन्वंतरि जयंती और नाैवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र…