फिल्म ‘राधे’

रणदीप हुड्डा बोले- सलमान के कहने पर फिल्म ‘राधे’ में निगेटिव रोल किया साइन

770 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि उन्होंने सलमान खान के कहने पर फिल्म ‘राधे’ साइन की थी। बता दें कि रणदीप हुड्डा ने सलमान खान के साथ ‘किक’ और ‘सुल्तान’ में भी काम किया है। अब वह सलमान के साथ फिल्म ‘राधे’ में काम कर रहे हैं।

फिल्म ‘राधे’  में सलमान खान लीड रोल में होंगे और को-स्टार रणदीप हुड्डा निगेटिव रोल में नजर आएंगे

जबरदस्त एक्शन और स्टंट सीन से लैस इस फिल्म ‘राधे’  में सलमान खान लीड रोल में होंगे और को-स्टार रणदीप हुड्डा निगेटिव रोल में नजर आएंगे।  फिल्म में रणदीप ने बताया कि इस फिल्म में नेगेटिव रोल सलमान की सिफारिश पर किया था। रणदीप ने कहा कि कई नेगेटिव रोल्स को इनकार करने के बाद उन्होंने सलमान के कहने पर इस रोल को लिया।

View this post on Instagram

#Repost @beingsalmankhan with @make_repost ・・・ And the journey begins . . . #RadheEid2020 @sohailkhanofficial @apnabhidu @dishapatani @randeephooda @prabhudheva @atulreellife @nikhilnamit @skfilmsofficial @reellifeproduction

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

अब एक्शन थ्रिलर मूवी में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना

इस फिल्म में अब मैं देखूंगा कि उन्होंने मुझसे कितना सीखा है?

रणदीप ने बताया कि मैं एक इंसान और एक अभिनेता के तौर पर सलमान की बहुत इज्जत करता हूं। उनका काम करने का अपना तरीका है, क्योंकि हम साथ काम कर चुके हैं। तो मुझे इसकी आदत है। ‘किक’ में मैंने सलमान खान का पीछा किया था और ‘सुल्तान’ में कोच बनकर उनको ट्रेनिंग दी थी। इस फिल्म में अब मैं देखूंगा कि उन्होंने मुझसे कितना सीखा है?, क्योंकि इस बार वह मेरे पीछे होंगे और मैं उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश में होउंगा।

एक सीन को करने में उन्होंने 18 टेक दिए थे और इसमें सलमान का घुटना भी इंजर्ड हो गया था

फिल्म में एक्शन और स्टंट्स के बारे में रणदीप ने बताया कि एक सीन था, जिसमें सलमान रणदीप की पीठ पर जम्प करते हैं। उन्होंने बताया कि इस सीन को करने में उन्होंने 18 टेक दिए थे और इसमें उनका घुटना भी इंजर्ड हो गया था।

Related Post

इन बिमारियों की वजह से कुल एक लाख 36 हजार करोड़ की दवाएं हर साल बिक रहीं

Posted by - October 27, 2019 0
हेल्थ डेस्क। प्रतिदिन बिमारियों को लेकर एक बड़ा मुद्दा हमारे सामने आ रहा है। कैंसर, डायबिटीज, पेट की समस्या जैसी…
john abraham

जॉन अब्राहम ने कहा- अभिनेताओं को नृत्य करते देखना और फिर पुरस्कार लेना हास्यप्रद है

Posted by - March 18, 2021 0
मुंबई । अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कहना है कि अभिनेताओं को नृत्य करते देखना और फिर पुरस्कार लेना…