कोरोना वायरस

कोरोना वायरस: 63 साल की महिला समेत तीन साल का मासूम संक्रमित, कुल संख्या 42

743 0

नई दिल्ली। आए दिन कोरोना वायरस के संक्रमित और मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। इस कोरोना वायरस के देश में अब तक 42 लोग पॉजिटिव पाये जा चुके है। जिसमें आज सुबह केरल के एक तीन साल के बच्चे में इस कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए। वहीं अब जम्मू में 63 साल की महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

जहां अभी तक इस कोरोना वायरस से चीन में ही कुछ ज्यादा मामले देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब इटली भी इसी श्रेणी में शामिल हो गया। इस कारण इटली सरकार कड़ाई करना शुरू कर दिया है।

केरल में तीन साल मासूम संक्रमित

केरल में हाल ही में इटली की यात्रा करने वाले एक तीन साल के मासूम बच्चे को कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है। बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ इटली से सात मार्च को कोच्चि पहुंचा था। हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। उसके पिता-माता को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर में महिला के संक्रमित का पहला मामला

जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि 63 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। महिला ने ईरान की यात्रा की थी। अधिकारियों ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, महिला मरीज की जांच रिपोर्ट सकारात्मक है, जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

कोरोना वायरस: हाथ मिलाने के बजाय करें नमस्ते और उठाए कई अन्य फायदे

कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते कर्नाटक सरकार ने बंगलूरू के प्ले स्कूलों (किंडरगार्टन) में पढ़ने वाले बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। सरकार ने यह फैसला कर्नाटक के स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडे की सलाह पर किया। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूली शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने रविवार रात को ट्वीट किया, ‘स्वास्थ्य आयुक्त की सलाह पर बंगलूरू उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिलों में केजेजी/यूकेजी कक्षाओं की छुट्टी घोषित की जाती है।

केरल के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश

केरल में पठानमथिट्टा जिला कलेक्टर ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। कक्षा 10 की परीक्षाएं अनुसूची के अनुसार आयोजित की जाएंगी। कोरोनावायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

भाजपा किसी एक परिवार या जाति विशेष की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी: भजनलाल

Posted by - July 13, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी एक परिवार, एक समाज या जाति…

बर्थडे स्पेशल: कई हिट फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री आयशा जुल्का, अब दिखने लगी हैं ऐसी

Posted by - July 28, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्मों दमदार एक्टिंग करने वाली आयशा जुल्का का जन्मदिन 28 जुलाई को होता है।आज यानी रविवार को 47…