Nokia का 5G स्मार्टफोन

Nokia का 5G स्मार्टफोन 19 मार्च को होगा लॉन्च

936 0

नई दिल्ली। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global 19 मार्च को लंदन के एक इवेंट में आयोजित करने वाली है। अब कंपनी ने एलान किया है कि इस इवेंट में नोकिया ब्रांड के पहले 5जी फोन को पेश किया जााएगा।

नोकिया के इस 5जी स्मार्टफोन का 90 सेकेंड का पहला वीडियो आगामी आठ मार्च को आएगा

अब तक नोकिया के इस 5जी फोन के नाम, इंटरनल हार्डवेयर और डिज़ाइन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि इस फोन की पहली झलक हमें जेम्स बॉन्ड के अगले सिनेमा के एक एड कैंपेन मिलेगी। नोकिया के इस 5जी स्मार्टफोन का 90 सेकेंड का पहला वीडियो आगामी आठ मार्च को आएगा।

T-20 में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, नाबाद शतक के साथ जड़े 20 छक्के

एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2, Nokia 1.3 और Nokia C2 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद

HMD Global नोकिया का 5जी फोन 19 मार्च को पेश किया जाएगा। इसके साथ कुछ और स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया जाएगा, इसमें ‘ऑरिजनल फोन’ भी होगा। 19 मार्च को लंदन में होने वाले इस इवेंट में एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2, Nokia 1.3 और Nokia C2 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नोकिया का यह 5जी फोन फ्लैगशिप डिवाइस नहीं होगा। यह मिड-रेंज सेगमेंट का हो सकता है। कयास हैं कि यह स्मार्टफोन Nokia 8.2 5G है।

TechRadar का दावा है कि उन्हें नोकिया 5जी फोन के इस  मॉड्यूल में चार कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद

हालांकि, TechRadar का दावा है कि उन्हें नोकिया 5जी फोन के इस एड वीडियो का पहले ही प्रिव्यू मिल गया है। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में फोन सर्कुलर मॉड्यूल के साथ नज़र आ रहा है। मॉड्यूल में चार कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। डिज़ाइन और कलर टोन Nokia 7.2 की याद दिलाता है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से में नोकिया लोगो साफ नज़र आ रहा है।

बता दें कि नोकिया 8.2 5जी, नोकिया 5.2 और नोकिया 1.3 फोन को MWC (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) 2020 में पेश होने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह इवेंट रद्द हो गया था।

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।