'हीरोपंति 2' का पोस्‍टर

टाइगर श्रॉफ ने फिल्‍म ‘हीरोपंति 2’ का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर किया शेयर

976 0

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछले साल ‘वॉर’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर एक्‍शन फिल्‍म देने के बाद। इस साल ‘बागी 3’ के साथ फिर से एक्‍शन पैक्‍ड परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं। अभी ‘बागी 3’ रिलीज भी नहीं हुई है कि टाइगर की एक और फिल्‍म अब उनकी फ्रेंचाइजी में तबदील होने जा रही है। जी हां, अपनी पहली फिल्‍म में हीरोपंति करने वाले टाइगर अब एक बार फिर पर्दे पर ‘हीरोपंति 2’ करते नजर आएंगे। उनकी अपने वाली फिल्‍म ‘हीरोपंति 2’ का पहला लुक सामने आया है।

फिल्‍म ‘हीरोपंति 2’ के फर्स्‍ट लुक को जारी करते हुए दो पोस्‍टर जारी किए

इस फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक को जारी करते हुए दो पोस्‍टर जारी किए गए हैं, जिनमें टाइगर बंदूकों के साथ सूट-बूट में सजे नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर्स के साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये फिल्‍म 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी। बता दें कि साल 2014 में ‘हीरोपंति’ के साथ ही टाइगर श्रॉफ और एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री ली थी।

‘हीरोपंति 2’ में भी वह दुनिया से लड़ते हुए नजर आएंगे

‘हीरोपंति 2’ का भी निर्देशक अहमद खान करने जा रहे हैं। अहमद खान ही उनकी आने वाली फिल्‍म ‘बागी 3’ के भी निर्देशक हैं। ‘बागी 3’ में टाइगर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्‍म में उनके भाई बने रितेश देशमुख सीरिया में फंस जाते हैं और टाइगर इस फिल्‍म में उन्‍हें बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे। जबकि ‘हीरोपंति 2’ की टैगलाइन है कि ‘द वर्ल्‍ड वॉन्‍ट्स हिम डेड’ यानी पूरी दुनिया उन्‍हें मरा हुआ देखना चाहती हैं। यानी अपनी इस नई फिल्‍म में भी वह दुनिया से लड़ते हुए नजर आएंगे।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

तहव्वुर राणा को लेकर CM साय ने कहा, ये बड़ी जीत है, ये खुशी का दिन है

Posted by - April 10, 2025 0
रायपुर। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री…
Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर हैरानी जताते हुए कहा यह बात

Posted by - August 26, 2020 0
सुशांत सिंह राजपूत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे के काम और एक्टिंग से…