जयपुर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर पहुंच रहा है। ऐसे में उनकी स्वागत की तैयारियां अंतिम में दौर में हैं। ट्रंप कब और कहां जाएंगे और कहां ठहरेंगे ये सब तय हो चुका है? इसके अलावा दौरे को लेकर हर चीज़ों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
सोने-चांदी की परत वाले टी शेट में ट्रंप को चाय दी जाएगी
भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को पारंपरिक भारतीय खाना सोने और चांदी की परत वाली प्लेट में परोसा जाएगा। इसके लिए खास तैयारियां चल रही है। इसके अलावा सोने-चांदी की परत वाले टी शेट में ट्रंप को चाय दी जाएगी। जयपुर के मशहूर डिजायनर अरुण पाबूवाल ने ट्रंप के परिवार के इस्तेमाल के लिए खास कटलरी और टेबल वेयर डिजाइन की है।
उद्धव ने पलटा फडणवीस का फैसला, राज्यपाल का हस्ताक्षर से इनकार
इस खास कटलरी और टेबल वेयर को दिल्ली भेज दिया गया
इस खास कटलरी और टेबल वेयर को दिल्ली भेज दिया गया है। दिल्ली में राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी-दामाद डायनिंग टेबल पर इसी कटलरी में खाना खाते नजर आएंगे। इसके अलावा ट्रंप और उनके परिवार के लिए गोल्ड प्लेटेड नैपकिन सेट भी तैयार किया गया है। बता दें कि ट्रंप अहमदाबाद के ऐतिहासिक मोटेरा स्टेडियम में 24 तारीख को पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली आएंगे।
अरुण पाबूवाल इससे पहले वह भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा समेत अमेरिका के दो राष्ट्रपति के लिए टेबल वेयर कर चुके हैं डिजायन
ये कोई पहला मौका नहीं, जब डिजायनर अरुण पाबूवाल ने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए इस तरह की खास गोल्ड प्लेट तैयार की हो। इससे पहले वह भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा समेत अमेरिका के दो राष्ट्रपति के लिए टेबल वेयर डिजायन कर चुके। इसके अलावा मेटल डिजाइनर अरुण पाबूवाल क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर विश्व स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए ट्रॉफी और ताज डिजाइन कर चुके हैं।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
