एक घर में पांच शव

दिल्ली : भजनपुरा के एक घर में पांच शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस

801 0

नई दिल्ली। नई दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार दोपहर एक घर में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। शुरूआती जांच में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार घर में तीन बच्चों, एक महिला और पुरुष का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

 पुलिस ने बताया कि ये शव पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के

बताया जा रहा है कि भजनपुरा की गली नंबर 9 में यह हादसा हुआ है। पुलिस अपनी शुरुआती जांच में शवों को चार-पांच दिन पुराना बता रही है। इसके साथ ही यह भी बताया कि ये शव पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के हैं।

Related Post

savin bansal

आप ग्रामवासियों को कहीं जाने की नही है आवश्यकता; प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्षः डीएम

Posted by - July 14, 2025 0
देहरादून:  मुख्यमंत्री के आपदा की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस हेतु  सभी जिलाधिकारियों निर्देशित किया गया है। जिले के मिसराल पट्टी…