सोना-चांदी

सोने-चांदी की कीमत आई फिर से उछाल, खरीदने के लिए देने होंगे इतने रकम

1128 0

बिजनेस डेस्क। अगर आप इन दिनों सोने-चांदी की ख़रीदारी करने के बारें में सोच रहे हैं तो उससे पहले सोने और चांदी की कीमत जरूर जान लें। क्योंकि आज सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोत्तरी आई हैं। आज सोमवार को फिर से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली।

अब ग्राहकों को रविवार के मुकाबले ज्यादा पैसों में सोना और चांदी खरीदना होगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में सोमवार को 52 रुपये की बढ़त आई है। इस बढ़त से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 41,508 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

चांदी की नई कीमत

चांदी की बात करें, तो सोमवार को चांदी की कीमत में भी बढ़त दर्ज की गई है। चांदी में सोमवार को 190 रुपये की बढ़ोतरी आई है। इस बढ़त से चांदी का भाव 47,396 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

वैश्विक बाजार का दाम

वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना 1,574 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

किम जोंग ने अपनी बहन को दहेज में इतनी कीमती चीज देने का किया ऐलान, रखी शर्त 

उछाल आने का ये रहा कारण

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक ( कमोडिटी ) तपन पटेल ने कहा कि सोमवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव के कारण सोने और चांदी का दाम बढ़ा है। सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 52 रुपये महंगा हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान इतना था दाम

बता दें कि शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में बढ़त आई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में शुक्रवार को 112 रुपये की बढ़त आई थी। इस बढ़त से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 41,249 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से यह गिरावट आई थी।

वहीं चांदी की बात करें, तो शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी बढ़त दर्ज की गई थी। चांदी में शुक्रवार को 94 रुपये की बढ़ोतरी आई थी। इस बढ़त से चांदी का भाव 47,305 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था। इस संदर्भ में तपन पटेल ने कहा था कि शुक्रवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 15 पैसा नीचे था।

इसकी वजह से सोना और चांदी महंगा हुआ। शुक्रवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 112 रुपये महंगा हुआ था। वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना 1,566.7 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Related Post

CM Dhami

बारिश का कहर: उत्तराखंड में जाते-जाते जुलाई ने मचाई तबाही, 12 लोगों की ले ली जान

Posted by - August 1, 2024 0
देहरादून। आपदा प्रभावित राज्य उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है। मौसम के कहर ने 12 लोगों की जान…
Nayab Singh Saini

हिसार में राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां पूरी

Posted by - June 18, 2024 0
हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 21 जून को होने वाले राज्य स्तरीय 10वें…
प्रियंका चतुर्वेदी

पार्टी से नाराज कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका, कहा – पार्टी में गुंडों को मिल रही तवज्जो

Posted by - April 17, 2019 0
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की सरगर्मी के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है ।…