अमित शाह

अमित शाह बोले-CAA से एक इंच पीछे नहीं हटेंगे, यह कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं

856 0

जोधपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साफ तौर कहा कि बीजेपी नागरिकता कानून के अपने फैसले कायम है। इससे एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।

सीएए के समर्थन के लिए अमित शाह ने एक टोल फ्री नंबर 88662-88662 का शुभारंभ किया

जोधपुर के कमला नेहरू नगर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने ये बात कही। इस अवसर पर सीएए के समर्थन के लिए उन्होंने एक टोल फ्री नंबर 88662-88662 का शुभारंभ किया। इस पर मिसकॉल करके कोई भी व्यक्ति नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना समर्थन जता सकता है।

CAA के समर्थन में पांच जनवरी से देशव्यापी अभियान चलाएगी बीजेपी 

बीजेपी इस फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी

अमित शाह ने कहा कि चाहे सारे विपक्षी दल नागरिकता कानून के खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन बीजेपी इस फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह देश के युवाओं को गुमराह कर रही है कि मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। कांग्रेस को देश हित के सभी मुद्दों को अपने वोट बैंक से जोड़ने की आदत हो चुकी है। कांग्रेस ने इस कानून को लेकर दुष्प्रचार किया है।

अमित शाह ने विरोध करने वालों से पूछा कि क्या वे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आज़ाद और राजेंद्र बाबू को मानेंगे या नहीं?

शाह ने कहा कि जब कांग्रेस ने इस कानून को लेकर दुष्प्रचार अभियान शुरू किया, तो उन्होंने भी जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के समर्थन में तीन करोड़ लोगों से घर जाकर मुलाकात की जाएगी। पांच सौ सभाएं की जाएंगी। शाह ने विरोध करने वालों से पूछा कि क्या वे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आज़ाद और राजेंद्र बाबू को मानेंगे या नहीं? अमित शाह ने कहा कि हमने अपने अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी इज्जत से अपनाया और वो यहां फल फूल भी रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेताओं का वचन पूरा नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देंगे। उन्होंने कहा कि विरोध कर रही पार्टियां दलित लोगों का विरोध कर रही हैं।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा कांग्रेस पार्टी ने किया

गृहमंत्री ने आगे कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा कांग्रेस पार्टी ने किया। पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक थे वो कम हो गए, वे कहां गए। बहन बेटियों की इज्जत लूटी गई। जबरन निकाह करवाए गए। ये 70 साल तक चला लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। जो शरणार्थी यहां आए उनका भारत पर उतना ही अधिकार हैं, जितना कि मेरा। यहां बड़ी संख्या में शरणार्थी आए हैं, हम उनका दिल से स्वागत करते हैं। इस देश में मोदी जी ने सभी को सम्मान देने का काम किया।

वहीं राहुल गांधी को चुनौती देते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ा है। तो कहीं भी आकर इसपर बहस कर लें। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि वह साबित करे कि कैसे इस कानून से किसी व्यक्ति की नागरिकता जाएगी। अमित शाह ने कहा कि वह शरणार्थियों के मानवाधिकार की रक्षा करेंगे।

Related Post

C.P. Radhakrishnan

धर्म को थोड़े समय के लिए संकट हो सकता है, लेकिन वह स्थायी नहीं- उप राष्ट्रपति

Posted by - October 31, 2025 0
वाराणसी। काशी एक बार फिर आस्था, संस्कृति और एकता के अद्भुत संगम की साक्षी बनी है। शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सी.…
एकेटीयू का ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग वीडियो

कोरोना से बचाव के लिए एकेटीयू ने ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग का वीडियो लांच किया

Posted by - March 18, 2020 0
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग को बढ़ावा…
cm yogi

योगी सरकार ने पीड़ित एससी/एसटी परिवारों के लिए आवंटित किए 1400 करोड़ से अधिक रुपये

Posted by - September 27, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए निरंतर…
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर योगी ने दुखी, बोले-फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

Posted by - December 7, 2019 0
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख जताया है। सीएम योगी ने कहा…